एनिमल में छोटे से रोल ने तृप्ति डिमरी को एक चर्चित एक्ट्रेस बना दिया है. फिल्म में उन्होंने एक्टिंग के अलावा रणबीर कपूर के साथ एक गाना भी किया है. इस गाने में तृप्ति डिमरी का काफी बोल्ड और सिजलिंग अंदाज देखने को मिला था. जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं. इतना ही नहीं फिल्म एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी को फैंस नेशनल क्रश और भाभी 2 भी कहने लगे हैं. इस बीच अब एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर के साथ फिल्माए गए गाने में दिए बोल्ड और सिजलिंग सीन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तृप्ति डिमरी के वीडियो में वह रणबीर कपूर के साथ किए गए अपने काम को लेकर कहती हैं, जब आप अपने को-स्टार्स और डायरेक्टर्स के साथ सहज होते हैं, तो यह चिंता का विषय नहीं होना चाहिए. हालांकि, यह इंसान-इंसान पर निर्भर करता है क्योंकि हर कोई अलग होता है. कुछ को इसकी जरूरत हो सकती है.' रणबीर की तारीफ करते हुए 29 साल की तृप्ति डिमरी ने स्वीकार किया कि वह उनके आसपास रहने पर काफी घबराहट महसूस कर रही थीं.
Tripti dimri shares her working experience with Ranbir kapoor in a recent interview 🫶🏻 pic.twitter.com/bLP6yypBU4
— akshitaa (@triptifilms) December 6, 2023
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह खुद को केवल यह बताने में सफल रही कि रणबीर कपूर उनके पसंदीदा एक्टर है. तृप्ति डिमरी ने बताया कि घबराहट के कारण रणबीर कपूर ने अपनी लिमिट रखी थी. एक्ट्रेस ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि वह जमीन से जुड़ा इंसान हैं. आपको बता दें कि एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं