विज्ञापन

लुक में अपने सुपरस्टार पिता की कॉपी है यह लड़का, प्रकाश झा ने नहीं बनने दी बॉलीवुड में करियर, अब चलाता है प्रोडक्शन हाउस

नाना पाटेकर के बेटे लुक में बिल्कुल उनकी तरह हैं और बॉलीवुड में काम कर चुके हैं. वह प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं.

लुक में अपने सुपरस्टार पिता की कॉपी है यह लड़का, प्रकाश झा ने नहीं बनने दी बॉलीवुड में करियर, अब चलाता है प्रोडक्शन हाउस
नाना पाटेकर के कार्बन कॉपी हैं बेटे मल्हार पाटेकर
नई दिल्ली:

 नाना पाटेकर एक बेहतरीन एक्टर हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. नाना जिस फिल्म में होते हैं, उसमें उनके डायलॉग और एक्टिंग पर दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान जाता है. वह हर रोल में अपना शत-प्रतिशत देते हैं और दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी और स्टाइल बाकी कलाकारों से बेहद अलग है, यही चीज उन्हें हर बार स्टार बनाती है. अपने अभिनय के चलते वह नेशनल फिल्म अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं. सादगी भरा जीवन जीने वाले नाना पाटेकर की रियल और रील लाइफ में कोई अंतर नहीं है. नाना की तरह उनके बेटे मल्हार पाटेकर भी बेहद साधारण जीवन जीते हैं और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.
 

पिता की तरह दिखते हैं मल्हार
मल्हार पाटेकर लुक में बिल्कुल अपने स्टार फादर की तरह हैं. उन्होंने मुंबई के सरस्वती मंदिर हाई स्कूल से शिक्षा ली और फिर कॉमर्स में स्नातक किया. मल्हार को बचपन से एक्टिंग का शौक है और वह प्रकाश झा की फिल्म में काम करने वाले थे, लेकिन उस दौरान नाना और प्रकाश के बीच अनबन हो गई और मल्हार फिल्म में काम नहीं कर सके, क्योंकि प्रकाश झा ने मना कर दिया था. फिलहाल मल्हार का खुद का प्रोडक्शन हाउस 'नाना साहब प्रोडक्शन हाउस' है. वह कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.

नाना की पर्सनल लाइफ
नाना ने एक्ट्रेस नीलकांती पाटेकर से शादी रचाई थी. नीलकांती ने फिल्म छावा में विक्की कौशल की दाई मां का रोल किया था. नाना और नीलकांती ने एक-दूजे को तलाक नहीं दिया है, लेकिन दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं. मल्हार अपने पिता और मां दोनों के साथ जुड़े हैं. नाना का एक बड़ा बेटा भी दुर्वासा भी था, जिसकी महज ढाई साल की उम्र में मौत हो गई थी. एक्टर को बेटे की मौत का बड़ा सदमा लगा था और इसके चलते वह काफी समय तक तनाव में रहे थे, लेकिन मल्हार के जन्म के बाद नाना की जिंदगी में खुशियों ने फिर से दस्तक दी. अब मल्हार ही अपने माता-पिता का सहारा हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com