टीवी से बॉलीवुड तक पहुंचने वाली मौनी रॉय (Mouni Roy) ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मौनी रॉय इन दिनों अपने स्टाइल को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. उनका एक वीडियो फैंस का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह बीच पर व्हाइट आउटफिट में टहलती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मौनी रॉय का अंदाज वाकई कमाल का लग रहा है. मौनी रॉय ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम रील से शेयर किया है, जिसे अभी तक 36 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, साथ ही फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.
वीडियो में मौनी रॉय (Mouni Roy) सनसेट का लुत्फ उठाते हुए बीच पर सैर करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, व्हाइट प्रिंटेड आउटफिट में मौनी रॉय का लुक बेहद जबरदस्त लग रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने लिखा, "सनसेट लवर..." उनके इस वीडियो को देख उनके को-स्टार अदा खान और अर्जुन बिजलानी भी कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए. जहां अदा खान ने मौनी के वीडियो पर Wow लिखते हुए उनकी तारीफ की तो वहीं अर्जुन बिजलानी ने वीडियो पर हार्ट शेप इमोजी शेयर करते हुए रिएक्शन दिया.
मौनी रॉय (Mouni Roy) के इस वीडियो में उनकी अदा वाकई कमाल की लग रही है, साथ ही वीडियो में उनके एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मौनी रॉय ने इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो. अपने वीडियो और फोटो को लेकर वह पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं. मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमीताभ बच्चन के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं