विज्ञापन
This Article is From May 07, 2022

ब्याह रचाने बारात लेकर पहुंचे मीका सिंह, दुल्हनों की लाइन देख चकरा गया सिंगर का सिर, फिर जो हुआ उसे देख हैरान रह जाएंगे आप

मीका सिंह अपनी शादी के लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. हाल ही में पंजाब अपना ब्याह रचाने जाते हैं, लेकिन दुल्हनों की लंबी लाइन देख उनका भी दिमाग चकरा जाता है.

ब्याह रचाने बारात लेकर पहुंचे मीका सिंह, दुल्हनों की लाइन देख चकरा गया सिंगर का सिर, फिर जो हुआ उसे देख हैरान रह जाएंगे आप
स्वयंवर रचाने बारात लेकर चंडीगढ़ पहुंचे मीका सिंह
नई दिल्ली:

मीका सिंह अपने गाने को लेकर खास चर्चाओं में आते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मीका सिंह ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की मीका सिंह कहीं गाना गाने नहीं बल्की चंडीगढ़ अपनी दुल्हनियां ढूंढने निकले हैं.  मीका जैसे ही अपनी बारात लेकर पहुंचते हैं. वहीं दुल्हनों की लंबी लाइन उनका इंतजार कर रही होती है. मीका एक एक करके सभी दुल्हनों से मिलने की कोशिश में जुटे दिखाई दे रहे हैं. 

आपको बता दें की मीका का एक शो जल्द ही आने वाला है. दरअसल यह शो मीका का स्वयंवर है. इस शो का नाम होने वाला है 'मीका दी वोहती' मीका सिंह पंजाब से बिलॉग करते हैं इसलिए उनकी शूटिंग भी रोपड़ पंजाब में की गई है. मीका कहते हैं की रोपड़ उनके लिए खास है क्योंकि बचपन से अभी तक काफी समय उन्होंने अपना यहीं बिताया था. इसलिए उन्हें इस जगह से खास लगाव है. 

मीका सिंह द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है की वे अपनी बारात लेकर पंजाब पहुंचते हैं जहां दुल्हनों की लंबी लाइन उनका इंतजार कर रही होती है. ये लंबी लाइन देख मीका का भी दिमाग घूम जाता है. सभी दुल्हनें सेल्फी लेने के लिए एक्साइटेड रहती हैं. बता दें की मीका का ये स्वयंवर काफी खास रहने वाला है. मीका के इस वीडियो पर फैंस के कमेंट्स की लंबी लाइन देखी जा सकती है. इस शो में उनकी लाइफ की फुल जर्नी भी दिखाई जाएगी. 

VIDEO: फ्लोरल जंपसूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं श्रद्धा कपूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: