बॉलीवुड में अक्सर ये माना जाता है कि हीरोइन अगर शादीशुदा है तो उसका करियर समझो खत्म. हालांकि नए दौर की बहुत सी हीरोइन्स ने इस धारणा को गलत साबित किया है. आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी जैसी एक्ट्रेसेस तो करियर की पीक पर रहते हुए ही शादी की है और अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं. गुजरे जमाने की एक हीरोइन ने भी शादी के बाद ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उनकी शादी बहुत कम उम्र में हुई. ससुर फिल्मी दुनिया की जानी मानी शख्सियत थे. जिनके कहने पर इस एक्ट्रेस ने फिल्मों में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पूरी की आखिरी ख्वाहिश
ये एक्ट्रेस हैं मौसमी चटर्जी. जो इस तस्वीर में अपने फादर इन लॉ यानी कि ससुर हेमंत कुमार के साथ दिखाई दे रही हैं. हेमंत कुमार बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर्स में से एक रहे हैं. उनके बेटे जयंत मुखर्जी से मौसमी चटर्जी की शादी हुई. जयंत मुखर्जी अपने पिता की तरह ही सिंगर रहे हैं. बंगाली फिल्मी दुनिया में उनका बड़ा नाम रहा है. मौसमी चटर्जी जब कम उम्र की ही थीं तब उनकी रिश्तेदार बुरी तरह बीमार पड़ी. जिनकी आखिरी इच्छा थी कि वो मौसमी चटर्जी की शादी देख सकें. इसलिए घर वालों ने मौसमी चटर्जी की शादी उनकी टीनएज की शुरुआत में ही कर दी थी.
फिल्मों के लिए बदला नाम
शादी से पहले मौसमी चटर्जी ने बतौर बाल कलाकार बंगाली फिल्म में काम किया था. शादी के बाद हेमंत कुमार और उनके पति जयंत मुखर्जी दोनों ने उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए इंस्पायर किया. मौसमी चटर्जी का असल नाम इंदिरा था. इस नाम से फिल्मों में एंट्री ठीक नहीं लगी. जिसके बाद उन्हें मौसमी नाम का स्क्रीन नेम दिया गया. इस नाम से मौसमी चटर्जी ने खूब नाम कमाया और ढरों हिट फिल्में दीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं