बदलते वक्त के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. अब वो दौर नहीं रहा जब मनोरंजन के लिए लोगों की निगाहें सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों पर टिकी हों, क्योंकि अब दर्शक हर भाषा की कहानी देखने में दिलचस्पी लेने लगे हैं. साउथ की फिल्मों का जलवा तो आप देख चुके हैं लेकिन इन दिनों मॉलीवूड फिल्म इंडस्ट्री भी सफलता के मुकाम पर है. ब्रमायुगम, प्रेमलु और अब मंजुम्मेल बॉयज जैसी लगातार हिट फिल्मों के बाद अब हर जगह इन्हीं कि सफलता के चर्चे हैं. उनमें से आखिरी ने बॉक्स ऑफिस के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. मलयालम भाषा की इस फिल्म ने 12 दिन में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है.
बॉक्स ऑफिस पार धूम मचा रही है 'मंजुम्मेल बॉयज'
22 फरवरी, 2024 को रिलीज़ हुई, चिदंबरम निर्देशित सर्वाइवल थ्रिलर मंजुम्मेल बॉयज़ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. रिलीज के महज़ 12 दिनों के अंदर फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ की कमाई की है. साल 2024 में इस आंकड़े को छूने वाली यह पहले मलयालम फिल्म बन गई है.इस फिल्म में बिन शाहिर और श्रीनाथ लीड रोल निभा रहे हैं. सिर्फ मलयालम भाषा में रिलीज होने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है.
रियल लाइफ इंसिडेंट पर आधारित है फिल्म
मंजुम्मेल बॉयज़ साल 2006 में तमिलनाडु में हुई वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है. ये फिल्म तमिलनाडु में धूम मचा रही है और यहां यह 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है. तमिलनाडु में फिल्म ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म लगभग 50 करोड़ रु का लक्ष्य काफी हद तक हासिल कर लेगी. आपको बता दें बमुश्किल कुछ मलयालम फिल्में ही हैं जिन्होंने कमाई के इस आंकड़े को छुआ है. यहां तक कि ये फिल्म रजनीकांत की लाल सलाम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ने के करीब है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं