विज्ञापन

ना कोई हीरोइन, 12 लड़के, 20 करोड़ के बजट में 200 करोड़ कमाने वाली 2024 की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

2024 All Time Blockbuster Film: फिल्म बनी भी महज 20 करोड़ रुपये के बजट से लेकिन जब कमाई की बात हुई तो बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड टूट गए.

ना कोई हीरोइन, 12 लड़के, 20 करोड़ के बजट में 200 करोड़ कमाने वाली 2024 की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
2024 All Time Blockbuster Film: बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 2024 में दिखाया कमाल
नई दिल्ली:

फिल्मों को बनाने का एक फिक्स फॉर्मूला होता है. एक हीरो होगा, एक हीरोइन होगी. दोनों के बीच में एक विलेन होगा. इन्हें मिलाकर एक कहानी बनेगी जो हिट हो जाएगी. बरसों से यही फॉर्मूला फिल्म इंडस्ट्री का हिट फॉर्मूला रहा है. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिसमें ऐसा कोई फार्मूला नहीं लगता. उसके बाद भी वो बॉक्स ऑफिस की हिट मूवी बन जाती हैं. मलयालम भाषा की एक ऐसी ही मूवी है. जिसमें कोई हीरोइन नहीं थी. फिल्म बनी भी महज 20 करोड़ रुपये के बजट से लेकिन जब कमाई की बात हुई तो बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड टूट गए.

कौन सी है ये फिल्म?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं. उस फिल्म का नाम है मंजुम्मेल बॉयज. ये फिल्म एक मलयालम भाषा की मूवी है. इस मूवी की खास बात ये है कि ये महज 20 करोड़  में बनकर तैयार हो गई. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को उम्मीद से ज्यादा कामयाबी मिली. दस करोड़ रु. में बनी फिल्म ने सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही 137.5 करोड़ रु. की कमाई की. इसके अलावा ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने 108.8 करोड़ रु. की कमाई. कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 239.6 करोड़ रु. तक पहुंच गई.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी ऐसे दोस्तों की है जो छुट्टी मनाने कोडाइकनाल जाते हैं. जहां एक दोस्त गड्ढे में गिर जाता है. सारे दोस्त उसे बचाने में जुट जाते हैं. कहने को वो एक गड्ढा ही था लेकिन उसमें बहुत गहरे रहस्य छुपे थे. धीरे धीरे दोस्तों को पता चलता है कि जो भी इस गड्ढे में गिरा है वो कभी जिंदा नहीं बच सका है. इसके बाद शुरू होता है ऐसा थ्रिल और एडवेंचर से भरपूर ट्विस्ट का सिलसिला. आखिर में क्या होता है क्या सारे दोस्त मिलकर उस दोस्त को बचा पाते हैं या फिर उनकी हार होती है. बस यही फिल्म की कहानी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com