विज्ञापन
Story ProgressBack

ओरी का मलाइका अरोड़ा के फेवरेट Doggy ने कर दिया बुरा हाल, गाड़ी से उतरते ही पड़ गया पीछे, देखें मजेदार VIDEO

बी टाउन की हर पार्टी में छाए रहने वाले ओरी उर्फ ओरहान अवात्रमणि हाल ही में क्रिसमस पार्टी सेलिब्रेट करने पहुंचे, जहां पर एक डॉग ने उनके पास आकर उन्हें डरा दिया.

Read Time: 3 mins
ओरी का मलाइका अरोड़ा के फेवरेट Doggy ने कर दिया बुरा हाल, गाड़ी से उतरते ही पड़ गया पीछे, देखें मजेदार VIDEO
कुत्ते से डर गए ओरी
नई दिल्ली:

क्रिसमस के साथ ही बॉलीवुड में पार्टीज का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो नए साल के आगाज तक जारी रहेगा. हाल ही में क्रिसमस डे सेलिब्रेट करने के लिए बॉलीवुड सितारों के लिए एक शानदार पार्टी ऑर्गेनाइज की गई. इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा छाए हुए स्टार ओरी उर्फ ओरहान अवात्रमणि भी इस पार्टी में पहुंचे. इस दौरान क्रिसमस पार्टी के लिए जैसे ही ओरी अपनी कार से उतरे उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो डर के मारे साइड हो गए. अब ओरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस चीज से ओरी इतना डर गए.

सांता बन क्रिसमस पार्टी में पहुंचे ओरी 

इंस्टाग्राम पर विरल भयानी नाम से बने पेज पर क्रिसमस पार्टी का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें ओरी लाल रंग की जैकेट और लाल रंग के पैंट के साथ ब्लैक और व्हाइट स्नीकर्स पहने इस पार्टी में शिरकत करने पहुंचे. उनके हाथ में एक बड़ी सी सांता क्लॉस की टोपी भी थी, लेकिन जैसे ही ओरी अपनी कार से उतरे एक छोटा सा कुत्ता ओरी के पास पहुंच गया और उसे देखकर ओरी भी घबरा गए. हालांकि, कुत्ते ने उन पर कोई अटैक नहीं किया और वो बचकर साइड हो गए. इसके बाद पैप्स को उन्होंने पोज दिए और अपनी पार्टी इंजॉय करने चले गए. बता दें, वीडियो में नजर आ रहा डॉग अक्सर मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आता है. मलाइका कई बार इसे प्यार करती भी दिखाई देती हैं.

वायरल हुआ ओरी का वीडियो 

डॉग से डरता हुआ ओरी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 30 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कोई ओरी को कह रहा है कि भाई इस छोटे से कुत्ते से डरने की क्या जरूरत, तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि जिस तरह आप सेलिब्रिटी से चिपकते हैं ये  डॉगी आपसे चिपकने के लिए आ गया. बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सिलेब्स के साथ अतरंगी पोज करते ओरी की तस्वीर अक्सर वायरल होती है. कुछ समय पहले वो बिग बॉस-17 के घर में भी नजर आए थे, जहां सलमान खान ने ओरी का जोरदार स्वागत किया था और उनके साथ कई मजेदार किस्से शेयर किए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ओम शांति ओम की शूटिंग से 6 दिन पहले हुई थी अर्जुन रामपाल की कास्टिंग, शाहरुख खान के बाथरूम में सुनानी पड़ी थी कहानी
ओरी का मलाइका अरोड़ा के फेवरेट Doggy ने कर दिया बुरा हाल, गाड़ी से उतरते ही पड़ गया पीछे, देखें मजेदार VIDEO
कपिल शर्मा के शो में जमकर उड़ा सलमान खान और शाहरुख खान का मजाक, वीडियो देख फैंस बोले- भाईजान ना देख लें बस
Next Article
कपिल शर्मा के शो में जमकर उड़ा सलमान खान और शाहरुख खान का मजाक, वीडियो देख फैंस बोले- भाईजान ना देख लें बस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;