साउथ सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू (फिल्म का एक सीन)
नई दिल्ली:
सुपरस्टार महेश बाबू की हालिया रिलीज 'भारत एएन नेनु' ने रिलीज के पहले सप्ताह में 161 करोड़ रुपये की कमाई के बाद भी दूसरे सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा कायम है. 'भारत एएन नेनु' ने महज 12 दिनों में 192.74 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म अमेरिका में भी 35 लाख डॉलर की कमाई कर चुकी हैं. फिल्म ने अकेले चेन्नई में 1.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. 'भारत एएन नेनु' को कर्नाटक में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया.
महेश बाबू की 'भारत एएन नेनु' ने मचाया तहलका, सिर्फ 4 दिन में कमाए 125 करोड़ रुपये
कयास लगाए जा रहे है कि दो सप्ताह में फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पारकर तेलुगू सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. फिल्म में महेश बाबू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं. बता दे कि यह फिल्म अमेरिका में भी 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी को पछाड़कर सबसे तेजी से 25 लाख रुपये कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बता दें कि 'भारत एएन नेनु' के पहले शो के ठीक बाद, प्रशंसकों ने ट्विटर पर #MaheshBabu1stDay1stShow के साथ ट्रेंड करना शुरू कर दिया था.
महेश बाबू की Bharat Ane Nenu पर फिदा हुए 'बाहुबली' के डायरेक्टर, बोले- महेश की बेस्ट परफॉर्मेंस...
महेश बाबू की सिनेमा के प्रति वफादारी और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने वाले प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया में सैलाब उमड़ पड़ा था. सुपरस्टार के विश्वभर में मौजूद प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुए, महेश बाबू की आने वाली ड्रामा फिल्म 'भारत एएन नेनू' को दुनिया भर के 45 देशों में रिलीज किया गया.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
महेश बाबू की 'भारत एएन नेनु' ने मचाया तहलका, सिर्फ 4 दिन में कमाए 125 करोड़ रुपये
Big thankyou to the people of Vijayawada & Tirupati for being so affectionate & warm. Forever grateful for their love & blessings
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) April 28, 2018
Thanks to everyone for making Bharat Ane Nenu my life's most unforgettable experience. :) pic.twitter.com/nH2JG7rI8C
कयास लगाए जा रहे है कि दो सप्ताह में फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पारकर तेलुगू सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. फिल्म में महेश बाबू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं. बता दे कि यह फिल्म अमेरिका में भी 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी को पछाड़कर सबसे तेजी से 25 लाख रुपये कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बता दें कि 'भारत एएन नेनु' के पहले शो के ठीक बाद, प्रशंसकों ने ट्विटर पर #MaheshBabu1stDay1stShow के साथ ट्रेंड करना शुरू कर दिया था.
महेश बाबू की Bharat Ane Nenu पर फिदा हुए 'बाहुबली' के डायरेक्टर, बोले- महेश की बेस्ट परफॉर्मेंस...
महेश बाबू की सिनेमा के प्रति वफादारी और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने वाले प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया में सैलाब उमड़ पड़ा था. सुपरस्टार के विश्वभर में मौजूद प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुए, महेश बाबू की आने वाली ड्रामा फिल्म 'भारत एएन नेनू' को दुनिया भर के 45 देशों में रिलीज किया गया.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं