विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2019

पैसों की तंगी झेल रहे बॉलीवुड के खलनायक की मौत, घर में मिली सड़ी-गली लाश

बॉलीवुड के खलनायक (Bollywood Villain) महेश आनंद (Mahesh Anand) को अंधेरी स्थित उनके घर में शनिवार सुबह मृत पाया गया.

पैसों की तंगी झेल रहे बॉलीवुड के खलनायक की मौत, घर में मिली सड़ी-गली लाश
अमिताभ बच्चन के साथ खलनायक महेश आनंद (Mahesh Anand)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के खलनायक (Bollywood Villain) महेश आनंद (Mahesh Anand) को अंधेरी स्थित उनके घर में शनिवार सुबह मृत पाया गया. पुलिस ने कहा कि कई वर्षों से अकेले रह रहे और बेरोजगार महेश आनंद (Mahesh Anand) की मौत संभवत: दो दिन पूर्व हो गई थी, और उनके सड़े हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है, ताकि मृत्य के समय और कारण का पता चल सके. 1980 और 1990 के दशक के एक लोकप्रिय अभिनेता को उनकी लंबी और सख्त कद-काठी के लिए जाना जाता था. उन्होंने कई फिल्मों में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाई थी, लेकिन कई वर्षों से वह गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे.

रितेश देशमुख ने हेलीकॉप्टर में लगाया घर का पंखा, फिर हुआ ऐसा खतरनाक हादसा- देखें Video

 

 

आनंद ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), गोविंदा (Govinda), संजय दत्त (Sanjay Dutt) जैसे अभिनेताओं के साथ गंगा जमुना सरस्वती और शाहंशाह (1988), मजबूर (1989), थानेदार (1990), बेताज बादशाह (1994), कूली नं.1 (1995), विजेता (1996), लाल बादशाह, आया तूफान (1999), बागी और कुरुक्षेत्र (2000), प्यार किया नहीं जाता (2003) जैसी फिल्मों में काम किया था. 15 वर्षों के लंबे अंतराल बाद वह हाल ही में पहलाज निहलानी की रंगीला राजा में गोविंदा के साथ दिखाई दिए थे. यह फिल्म इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी.

Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी ने इस लड़की से किया इश्क का इजहार, बोलीं- एक भोली-सी लड़की है जिसे मैं प्यार...

एक अधिकारी ने कहा कि वर्सोवा पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया है और आनंद की बहन को इस बारे में सूचित कर दिया है, जो मुंबई में रहती हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com