विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2025

इस कपूर को महंगी पड़ी करण जौहर से दोस्ती, फिल्म मेकर की वजह से शो से हुईं बाहर!

NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में इन्होंने बताया कि शो में सभी ने ये सोचा कि ये करण जौहर की दोस्त है इसलिए सभी ने टार्गेट किया.

इस कपूर को महंगी पड़ी करण जौहर से दोस्ती, फिल्म मेकर की वजह से शो से हुईं बाहर!
करण जौहर से दोस्ती बनी मुसीबत!
Social Media
नई दिल्ली:

पॉपुलर फिल्म मेकर और होस्ट करण जौहर का शो द ट्रेटर्स शुरुआत से सुर्खियों में रहा है. पहले इस शो के कंटेस्टेंट्स ने सुर्खियां बटोरीं जब राज कुंद्रा जैसे नाम सामने आए और अब शो का एलिमिनेशन चर्चा में बना हुआ है. हाल में महीप कपूर, राज कुंद्रा, आशीष विद्यार्थी, मुकेश छाबड़ा और रैपर रफ्तार बाहर हुए. ये शो से बाहर हुए तो NDTV ने इनके साथ एक खास बातचीत की. इसमें खुलासा हुआ कि एक कंटेस्टेंट को तो करण जौहर के साथ दोस्ती ही भारी पड़ गई. ये कोई नहीं बल्कि संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर हैं.

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें इस शो से बाहर होने की वजह क्या लगती है तो महीप ने करण जौहर से दोस्ती को वजह बताया. महीप ने बताया कि क्योंकि वो करण जौहर की दोस्त हैं तो सभी दूसरे कंटेस्टेंट ने उन्हें टार्गेट किया और सभी को लगा कि वही ट्रेटर हैं. बता दें कि महीप इस रियलिटी शो से पहले फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड लाइव्स में नजर आ चुकी हैं. इस शो में भी उन्हें खासा पसंद किया गया था. लेकिन करण जौहर के शो में उन्हें लंबी पारी खेलने का मौका नहीं मिला. कहीं ना कहीं उन्हें उनकी बाहर की सोशल लाइफ का नुकसाल इस शो के अंदर उठाना पड़ा.

अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में क्या हलचल देखने को मिलती है. साथ ही साथ इनके बाद अब बाहर आने का नंबर किसका लगता है. फिलहाल शो में उर्फी जावेद, हर्ष गुजराल, जैस्मीन भसीन, पूरव झा, सुधांशू पांडे, अंशुला कपूर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com