विज्ञापन

जिस जमाने में चलते थे 25 और 50 पैसे, उस जमाने में लता मंगेशकर को सुनना था बेहद महंगा, एक टिकट के लिए खर्च करने पड़ते इतने रुपये

41 year old ticket of Lata Mangeshkar show viral: जिस भी फिल्म में लता मंगेशकर के गाने होते थे वो सुपरहिट साबित होती थी. फिल्मों में गाने के अलावा लोग उन्हें लाइव सुनना भी पसंद करते थे.

जिस जमाने में चलते थे 25 और 50 पैसे, उस जमाने में लता मंगेशकर को सुनना था बेहद महंगा, एक टिकट के लिए खर्च करने पड़ते इतने रुपये
41 year old ticket of Lata Mangeshkar show viral: लता मंगेशकर का गाना सुनने के लिए दीवाने थे लोग, उस ज़माने में...
नई दिल्ली:

41 year old ticket of Lata Mangeshkar show viral: सुर कोकिला लता मंगेशकर अपनी आवाज का जादू हर किसी पर चला देती थीं. उनके गानों के लोग दीवाने थे. जिस भी फिल्म में लता मंगेशकर के गाने होते थे वो सुपरहिट साबित होती थी. फिल्मों में गाने के अलावा लोग उन्हें लाइव सुनना भी पसंद करते थे. इसी वजह से जब भी उनके शोज होते थे तो वो हाउसफुल हो जाते थे. उनके शोज के टिकट भी बहुत महंगे बिकते थे. लता मंगेशकर के एक शो का टिकट का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस समय के हिसाब से इस टिकट का प्राइज बहुत महंगा है.
 

वायरल हुआ टिकट
लता मंगेशकर के शो का ये टिकट 1983 का है. ये शो नवंबर 1983 में हुआ था. जिसे देखने के लिए बहुत सारे लोग पहुंचे थे. लता मंगेशकर का ये परफॉर्मेंस विंटेज स्टील हॉस्टर एंड स्पोर्ट्स क्लब में हुआ था. इस टिकट पर लता मंगेशकर की फोटो भी बनी हुई है. इस टिकट का प्राइज 100 रुपये है. इस टिकट को देखकर लोग खूब खुश हो रहे हैं और इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.

फैंस ने जाहिर की खुशी
लता मंगेशकर की टिकट के पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 1983 के 100 रुपये आज के 2400 रुपये हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- शायद उस समय में गोल्ड की टिकट ज्यादा महंगी थी. वहीं दूसरे ने लिखा- वाह, मुझे लगता है कि यह वह फंड जुटाने का कार्यक्रम है जो उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के बाद किया था. बता दें लता मंगेशकर 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई थीं. उन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं में हजारों गाने गाए थे. आज भी लता मंगेशकर के गाने लोग सुनते हैं जो वायरल होते रहते हैं. लता मंगेशकर के गाने पर लोग रील्स बनाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राज शांडिल्य- विमल लाहोटी की 'कथावाचक फिल्म्स' का लालबागचा राजा में लॉन्च, 11 अक्टूबर को रिलीज होगी ये पहली फिल्म
जिस जमाने में चलते थे 25 और 50 पैसे, उस जमाने में लता मंगेशकर को सुनना था बेहद महंगा, एक टिकट के लिए खर्च करने पड़ते इतने रुपये
44 साल पुरानी इस तस्वीर में मौजूद है बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर, एक तो कहलाता है बॉलीवुड का बैडमैन
Next Article
44 साल पुरानी इस तस्वीर में मौजूद है बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर, एक तो कहलाता है बॉलीवुड का बैडमैन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com