क्या आपने इस फोटो में दो डॉग के साथ नजर आ रही लड़की को पहचाना. अगर नहीं, तो थोड़ा दिमाग लगाइए और बताइए आखिर ये है कौन? नहीं पहचान पाएं तो चलिए आपको एक हिंट दे देते हैं. इस लड़की की आवाज ही उसकी पहचान बन गई. फोटो में डॉगी के साथ नजर आ रही इस लड़की ने 70 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री पर अपने सुरों का जादू चलाया. हर नगमें में इनकी फनकार और हर जुबान पर इनके ही गाए गानें आज भी रहते हैं. अब तो आप पहचान ही गए होंगे कि आखिर फोटो में शांत सी लड़की कौन है. बिल्कुल सही समझे हैं.
दो डॉग के साथ दिख रही ये लड़की कोई और नहीं बल्कि हमारी लता दीदी यानी लता मंगेशकर हैं.
क्रिकेट का शौक,साड़ियों की शॉपिंग पसंद
लता मंगेशकर आज हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज आज भी मन में बसा है. उनकी एक-एक यादें ताजा हैं, हर गानें ऐसा लग रहा मानों लता दी सामने ही खड़ी होकर गा रही हैं. हर इंसान का लता दीदी से अपनेपन का कनेक्शन था. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि लता दीदी को सिंगिंग के अलावा क्रिकेट का काफी शौक था. कई बार उन्हें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ देखा गया था. उन्हें साड़ियों की शॉपिंग करना अच्छा लगता था.
लता दीदी का डॉग से लगाव
लता मंगेशकर को जानवरों का खास प्यार था. खासकर डॉग्स तो उन्हें खूब पसंद आते थे. सोशल मीडिया पर डॉग्स के साथ पोज देते हुए उनकी कई तस्वीरें हैं. उनमें से एक तस्वीर उनके बचपन की भी है. इस तस्वीर में लता दीदी साड़ी में नजर आ रही हैं. उनके अगल-बगल दो डॉग हैं. जिनका नाम गुड्डू और बुड्डू था. दोनों ही डॉग उनके काफी करीब थे. उन्हें वो बच्चों की तरह पालती थीं. उनकी हर चीजों का ख्याल रखा करती थीं.
डॉग्स के साथ लता दीदी की तस्वीरें
एक बार लता दीदी ने अपने पेट्स के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की थी. इनमें कुछ फोटो पुराने समय की और कुछ उनके ओल्ड एज की थीं. उनकी ये फोटोज फैंस को खूब पसंद आई थीं. इन फोटोज के कैप्शन में लता दीदी ने लिखा था- 'नमस्कार....आज इंटरनेशनल डॉग डे है. डॉग्स इंसान के सच्चे दोस्त हैं और हमसे सिर्फ प्यार की ही उम्मीद रखते हैं. अगर सड़क पर आप को ऐसा कोई भूखा बेजुबान दोस्त दिखाई दे तो उसे मारिए नहीं, उससे प्यार करिए, उसे खिलाइए, क्योंकि इसी में इंसानियत है.' बता दें कि लता दी बहुत ही सरल स्वभाव की थीं. समाज सेवा के बहुत से काम उन्होंने किए थे. सामाजिक कल्याण वाले काम करने का उन्हें शौक था.
बता दें, तीन बार नेशनल अवॉर्ड, 80 साल के लंबे करियर में 36 भाषाओं में 30 हजार गाने, भारत रत्न, पद्म विभूषण पाने वाली सिंगर लता मंगेशकर का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. हालांकि क्या आपको पता है कि 1942 में आई मराठी फिल्म किती हसाल में नाचू या गड़े खेलू सारी मनी हौस भारी गाना लता मंगेशकर ने गाया था. लेकिन फिल्म के फाइनल कट से गाना हटा दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं