विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2024

96 साल में इस प्रेम कहानी पर 8 बार बन चुकी है बॉलीवुड फिल्में, लेकिन 48 साल पुरानी वाली का आज तक नहीं कोई जवाब

लैला मजनू के किस्से तो पूरी दुनिया में बहुत फेमस हैं. मोहब्बत की ये दर्द भरी दास्तां कई भाषा और कई देशों में अलग अलग अंदाज और तरीके से सुनी और सुनाई जाती रही है. इस कहानी पर बहुत सी फिल्में बनी हैं.

96 साल में इस प्रेम कहानी पर 8 बार बन चुकी है बॉलीवुड फिल्में, लेकिन 48 साल पुरानी वाली का आज तक नहीं कोई जवाब
आठ बार बन चुकी है ये फिल्म 16 एक्टर निभा चुके हैं किरदार
नई दिल्ली:

लैला मजनू के किस्से तो पूरी दुनिया में बहुत फेमस हैं. मोहब्बत की ये दर्द भरी दास्तां कई भाषा और कई देशों में अलग अलग अंदाज और तरीके से सुनी और सुनाई जाती रही है. इस कहानी पर बहुत सी फिल्में बनी हैं. खास बात ये है कि अकेले भारत में ही यानी कि बॉलीवुड में ही इस नाम से आठ फिल्में बन चुकी हैं. जिसमें अलग अलग एक्टर एक्ट्रेस इस आइकोनिक रोल को निभा चुके हैं. इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि एक फिल्म में तो लैला मजनू की असल स्टोरी नहीं है. लेकिन इंटेंस स्टोरी और ट्रेजिक मोमेंट्स की वजह से फिल्म का नाम लैला मजनू ही दिया गया है. आपको बताते हैं अब तक कब कब लैला मजनू नाम से फिल्में बनी हैं.  

Laila Majnu from the days of Silent movies and Talkies to the Golden and Masala era with icons like Patience Cooper, Zubeida, Khursheed Bano, Swarnlata, Nutan, Shammi Kapoor, Rishi Kapoor and Ranjeeta to its modern retelling with Avinash Tiwary and Tripti Dimri in this Millennium
byu/DrShail inbollywood

आठ बार बनी लैला मजनू नाम से फिल्म

रेडिट वेबसाइट पर आर बॉलीवुड नाम के चैनल ने उन आठ लैला मजनू नाम की मूवीज की लिस्ट शेयर की है. अपने कैप्शन में चैनल ने लिखा है कि साइलेंट मूवीज के एरा से लेकर गोल्डन और मसाला मूवी एरा तक में लैला मजनू बनती रही है. जिसमें पेशेंस कूपर, जुबैदा, खुर्शीद बानो, स्वर्णलता, नूतन, शम्मी कपूर, ऋषि कपूर और रंजीता जैसे एक्टर एक्ट्रेस के अलावा नए जमाने के कलाकार अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी भी काम कर चुकी हैं. इस लिस्ट के मुताबिक पहली लैला मजनूं साल 1922 में रिलीज हुई. दूसरी 1927 में, फिर 1931 में, फिर 1945 में, उसके बाद नूनती की लैला मजनू 1953 में, फिर 1974 में, ऋषि कपूर रंजीता की लैला मजनू 1976 में और तृप्ति डिमरी वाली लैला मजनू 2018 में रिलीज हो चुकी है.

ये फिल्म रही ब्लॉकबस्टर

इस नाम से फिल्में तो बहुत बनी हैं. लेकिन जो रिकॉर्ड ऋषि कपूर और रंजीता वाली फिल्म ने बनाया वो कोई और फिल्म नहीं बना सकी. ये अपने दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है. हालांकि साइलेंट फिल्मों के दौर में भी जो लैला मजनूं रिलीज हुई, उसे लोगों ने काफी पसंद किया. तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी वाली लैला मजनूं को भले ही बड़े पर्दे पर ज्यादा रिस्पॉन्स न मिला हो लेकिन आईएमडीबी ने इस फिल्म को 10 में से 7.7 की रेटिंग दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com