बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक काउंट से एक पोस्ट के जरिए दी. कुमार सानू की टीम ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया- दुर्भाग्य से सानू दा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, कृपया उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें. धन्यवाद. कुमार सानू 14 अक्टूबर को लॉस एंजेलिस में अपनी फैमिली से मिलने के लिए जाने वाले थे. लेकिन कोरोना की वजह से वह अब नहीं जा पाएंगे. कोरोना वायरस महामारी में लगे लॉकडाउन की वजह से वह 9 महीने से अपनी फैमिली से मिल नहीं पाए थे.
Unfortunately Sanuda has tested Corona positive, please pray for his good health. Thank you???? Team KS
Posted by Singer Kumar Sanu on Thursday, October 15, 2020
कुमार सानू (Kumar Sanu) ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैं अपनी पत्नी सलोनी, बेटी शैनन और एनाबेल से मिलने के लिए बेकरार हूं. फाइनली 20 अक्टूबर को उनके साथ अपना बर्थडे मनाऊंगा.' कुमार सानू 1990 के दशक के मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं. 1990 की फिल्म आशिकी, 1997 की फिल्म परदेस का गाना मेरी महबूबा, कितना हसीन चेहरा, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा जैसे कई गाने है जो आज के समय में भी खूब पसंद किये जाते हैं.
कुमार सानू हाल ही में अपने बेटे जान के बिग बॉस के 14वें सीजन में हिस्सा बनने के लिए सुर्खियों में आए थे. जान कुमार सानू बिग बॉस 14 का हिस्सा है, कुमार सानू ने अपने बेटे जान के घर में एंट्री लेते ही उन्होंने अपने फैंस से आग्रह करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें वह बेटे जान का समर्थन करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं . कुमार सानू ने इस वीडियो के जरिए कहा 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरा बेटा जान बिग बॉस के घर जा रहा है. उसके साथ मेरी शुभकामनाएं, आशीर्वाद है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि उसे आशीर्वाद दें ताकि वह सफलता हासिल करे और यह शो जीते.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं