विज्ञापन

करणवीर मेहरा को पहले वोट ना करने की फैंस से की थी अपील, उसे ही दी बॉलीवुड एक्टर ने बधाई, लोगों ने दिया रिएक्शन

बिग बॉस सीजन 18 विनर करण वीर मेहरा को केआरके यानी कमाल आर खान ने बधाई दी है, जिन्हें पहले उन्होंने वोट ना देने की अपील की थी.

करणवीर मेहरा को पहले वोट ना करने की फैंस से की थी अपील, उसे ही दी बॉलीवुड एक्टर ने बधाई, लोगों ने दिया रिएक्शन
केआरके ने दी करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 जीतने की बधाई
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 के फिनाले के साथ इस सीजन का विनर करण वीर मेहरा बन गए हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. लेकिन जो हैरान कर देने वाला है वो ये है कि बॉलीवुड एक्टर केआरके यानी कमाल आर खान, जिन्होंने पहले एक्स पर करणवीर मेहरा को वोट ना करने की गुजारिश की थी. वह अब उन्हीं को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं कि आखिर ये हुआ क्या है. 

दरअसल, केआरके ने करणवीर द्वारा रोस्टिंग टास्क में विवियन डीसेना की बेटी पर कमेंट किया था कि वह शो में आईं तो पिता को नहीं पहचान पाईं. इस पर रिएक्शन देते हुए बॉलीवुड एक्टर ने एक्स पर लिखा, करणवीर ने आज बहुत ही घटिया हरकत की. किसी को भी बच्चों को खेल में नहीं लाना चाहिए. यह बहुत ही आपत्तिजनक है. लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे #KaranVeerMehara को बिल्कुल भी वोट न दें. 

इसके बाद अब बिग बॉस 18 के विनर का ऐलान होने के बाद केआरके ने करणवीर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 फिनाले जीतने की बधाई. अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, बहुत से लोग इस बात से नाराज हैं कि #KaranveerMehra ने #BiggBoss18Finale जीता! अगर #VivianDesna जीतता तो भी बहुत से लोग नाराज होंते. लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि यह एक बिजनेस है और हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार अपना इसे चलाता है. इसलिए सभी को करण के लिए खुश होना चाहिए. इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. 

इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, करणवीर जीतने के लायक था. विवियन ने कुछ नहीं किया शो में. उसने बस कॉपी बनाई और एन्जॉय किया. दूसरे यूजर ने लिखा, सब बिजनेस है. करणवीर बिग बॉस का फेक विनर है. तीसरे यूजर ने लिखा, फिनाले के दौरान हर बार यही होता है कि कौन है असली विनर. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com