कृति सेनन इन दिनों ओमान में वेकेशन मना रही हैं.
नई दिल्ली:
कृति सेनन की इस साल दो फिल्में रिलीज हुईं, पहली थी कथित बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'राबता' और दूसरी है 'बरेली की बर्फी'. 'राबता' भले ही बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही हो, लेकिन 'बरेली की बर्फी' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी की है और इस फिल्म के लिए लिए कृति को काफी तारीफें भी मिली हैं. ऐसे में अपनी फिल्म की सक्सेस के बाद कृति इन दिनों ओमान में वेकेशन मना रही हैं. कृति ने अपने इस ओमान वेकेशन के कई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं, जिनमें वह काफी इंजॉय करती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: Movie Review: प्यार की चीनी और दोस्ती के मावे से भरपूर है 'बरेली की बर्फी'
कृति सेनन ने अपना एक फोटो और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह स्विमिंगपूल में नजर आ रही हैं. रूफ टॉप पर बने इस स्विमिंगपूल में कृति के फोटो को देख आपका भी मन एक वेकेशन के लिए मचल जाएगा. कृति ने अपनी ओमान डायरी में काफी यादें सजोयीं हैं. आप भी देखें कृति के इस खूबसूरत वेकेशन की झलक.
यह भी पढ़ें: कृति सेनन की शिकायत, 'लोग बहुत जल्द कर देते हैं इमेज सेट
यह भी पढ़ें: 'बरेली की बर्फी' बनीं कृति सेनन कर रही हैं 'ट्विस्ट कमरिया', आपने देखा यह नया गाना!
अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी 'बरेली की बर्फी' में कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव नजर आए हैं. कृति के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'फर्जी' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में वह अर्जुन कपूर के साथ नजर आने वाली थीं. हालांकि अर्जुन कपूर ने इस फिल्म से जुड़ने की अपनी खबरों को नकार दिया है. खबर है कि अर्जुन के कजिन और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर इस फिल्म में कृति के साथ नजर आएंगे.
VIDEO: स्पॉटलाइट : फिल्म 'राब्ता' के सितारे सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन से मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: Movie Review: प्यार की चीनी और दोस्ती के मावे से भरपूर है 'बरेली की बर्फी'
कृति सेनन ने अपना एक फोटो और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह स्विमिंगपूल में नजर आ रही हैं. रूफ टॉप पर बने इस स्विमिंगपूल में कृति के फोटो को देख आपका भी मन एक वेकेशन के लिए मचल जाएगा. कृति ने अपनी ओमान डायरी में काफी यादें सजोयीं हैं. आप भी देखें कृति के इस खूबसूरत वेकेशन की झलक.
यह भी पढ़ें: कृति सेनन की शिकायत, 'लोग बहुत जल्द कर देते हैं इमेज सेट
यह भी पढ़ें: 'बरेली की बर्फी' बनीं कृति सेनन कर रही हैं 'ट्विस्ट कमरिया', आपने देखा यह नया गाना!
अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी 'बरेली की बर्फी' में कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव नजर आए हैं. कृति के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'फर्जी' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में वह अर्जुन कपूर के साथ नजर आने वाली थीं. हालांकि अर्जुन कपूर ने इस फिल्म से जुड़ने की अपनी खबरों को नकार दिया है. खबर है कि अर्जुन के कजिन और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर इस फिल्म में कृति के साथ नजर आएंगे.
VIDEO: स्पॉटलाइट : फिल्म 'राब्ता' के सितारे सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन से मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं