आईपीएल 2024 फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच चल रहा है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ताश के पत्तों की तरह ढहती नजर आई. केकेआर की टीम के आगे एसआरएच के खिलाड़ी टिक नहीं पाए और एक समय तो उनके लिए 100 रन बनाने भी मुश्किल हो गए. सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन हैं और जब भी एसआरएच का कोई मैच होता है तो काव्या मारन एकदम से सुर्खियों में आ जाती हैं. ऐसा ही आज भी हो रहा है. सोशल मीडिया पर काव्या मारन को लेकर जबरदस्त मीम वायरल हो रहे हैं क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की हालत फिलहाल के लिए तो पतली नजर आ रही है.
Kavya Maran watching SRH's performance in IPL final pic.twitter.com/XU6oDD9o6V
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) May 26, 2024
Kavya Maran watching SRH's performance in IPL final#KKRvsSRH Orange Cap pic.twitter.com/GENeMICRBv
— Saurabh kumar (@Saurabhk0096) May 26, 2024
KAVYA MARAN is very disappointed by SRH batters , I'm just feeling bad for her#KKRvsSRH pic.twitter.com/WQZsxq8226
— Berlin (@realwitcher_) May 26, 2024
Kavya Maran watching SRH performancepic.twitter.com/vnhvmxjBrE https://t.co/9JQOSc051W
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) May 26, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन की उदास फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं कई लोग काव्या मारन को लेकर तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं.
दरअसल, काव्या के पिता कलानिधि मारन एक भारतीय मीडिया मालिक हैं, जो सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक भी हैं. कलानिधि मारन टेलीविजन चैनल, समाचार पत्र, साप्ताहिक, एफएम रेडियो स्टेशन, डीटीएच सेवाएं, आईपीएल क्रिकेट टीम सनराइजर्स हैदराबाद और एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं. उन्होंने 2010 से 2015 तक भारतीय एयरलाइन स्पाइस जेट में भी बड़ी हिस्सेदारी रखी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं