
कैटरीना कैफ ने शेयर कीं वेकेशन पिक्स
कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर शादी के बाद से कुछ ज्यादा ही एक्टिव देखा जा रहा है. कैटरीना आए दिन नए पोस्ट शेयर कर रही हैं, जिसे कि उनके फैन्स भी बेहद पसंद कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मदर्स डे के मौके पर अपनी और विक्की कौशल की मां के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिस पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया था. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने अपनी कुछ और ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं और इस पोस्ट को खूब लाइक व शेयर भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
फ्लॉप फिल्मों की वजह से बॉलीवुड निर्माताओं में खौफ, एक दर्जन से ज्यादा बिग बजट फिल्मों का डब्बा गोल- पढ़ें डिटेल्स
कैटरीना कैफ के लिए रोड साइड दुकान पर झुमके खरीदते दिखे विक्की कौशल, वीडियो हुआ वायरल
सलमान खान की 'टाइगर 3' के सेट पर दिखा शाहरुख खान का 'पठान' लुक, लीक वीडियो देख फैंस हुए एक्साइटेड, कह रहे हैं ये बात
कैटरीना कैफ इस समय न्यू यॉर्क में मौजूद हैं और अपने पति विक्की कौशल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. अपने फेवरेट रेस्टोरेंट Bubby's से एक्ट्रेस ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. कैटरीना ने एक के बाद एक कुल 3 तस्वीरें साझा की हैं. पहली फोटो में उन्हें ग्रीन कलर की शर्ट में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. दूसरी फोटो में कैटरीना के साथ विक्की कौशल भी नजर आ रहे हैं, जबकि तीसरी फोटो कैटरीना ने अपने फेवरेट डिश की शेयर की है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है, "The Home of EVERYTHINGGGGGG , my favourite place ever Bubby's ???? ????????????".
कैटरीना कैफ की इस पोस्ट को कुछ ही देर में साढ़े सात लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. सेलेब्स भी एक्ट्रेस की पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. अनुष्का शर्मा, मिनी माथुर, अनायता श्रॉफ जैसे सितारों के कमेंट्स कैटरीना कैफ की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर आए हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना को जल्द ही सलमान खान के साथ टाइगर 3 में देखा जाएगा.
इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज