
कैटरीना कैफ का मंगलसूत्र आया चर्चा में
कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने नए घर की फोटो शेयर की थी. इन फोटो में उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला था. इस फोटो में जहां उनके स्टाइल और घर ने फैन्स का ध्यान खींचा, वहीं एक और चीज थी, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं. यह था, उनका मंगलसूत्र. कैटरीना कैफ के इस शानदार मंगलसूत्र को सब्यसाची जूलरी का बताया जा रहा है और इसकी कीमत तो और भी हैरान करने वाली है. इस तरह कैटरीना कैफ का मंगलसूत्र चर्चा में आ गया है.
यह भी पढ़ें
माला सिन्हा की गोद में यह नन्हा बच्चा आज है बॉलीवुड का एक्शन हीरो, नाम बताया तो कहलाएंगे चैंपियन
सड़क पर बैठा यह बच्चा आज है बॉलीवुड का चमकता सितारा, बॉलीवुड लवर हैं तो नाम बताकर दिखाएं
शाहिद-करीना से लेकर सलमान खान-ऐश्वर्या राय बच्चन तक, करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये 8 एक्स पार्टनर, कभी थे मोहब्बत के खूब चर्चे
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कैटरीना कैफ के इस मंगलसूत्र (Katrina Kaif Mangalsutra) की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है. फैन्स कैटरीना के मंगलसूत्र को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं, और पूछ रहे हैं कि यह सब्चसाची का ही डिजाइन है. एक फैन ने लिखा है कि आप बहुत ही प्यारी लग रही हैं, और आपका मंगलसूत्र भी कमाल का लग रहा है. इस तरह यह मंगलसूत्र फैन्स का दिल जीत रहा है.
बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान में हुई थी. शादी के बाद विक्की कौशल काम पर वापस लौट चुके हैं. इन दिनों वह मध्य प्रदेश के इंदौर में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं जबकि कैटरीना कैफ मुंबई में ही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना की आने वाली फिल्मो में मैरी क्रिसमस, भूत पुलिस और टाइगर 3 शामिल हैं.