
Karisma Kapoor-Sunjay Kapur Marriage Life: करिश्मा कपूर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही है. जून में उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया था. इसके बाद एक बार फिर से करिश्मा कपूर की पर्सनल लाइफ चर्चा में हैं. अब मशहूर फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने करिश्मा और संजय कपूर की मैरिज लाइफ को लेकर ढेर सारे खुलासे किए हैं. सुनील दर्शन ने हाल ही में करिश्मा कपूर और दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर के निजी जीवन और उनकी मुश्किल शादी के बारे में बात की. सुनील दर्शन का करिश्मा और कपूर परिवार के साथ लंबे समय से पेशेवर और व्यक्तिगत रिश्ता रहा है.
ये भी पढ़ें: वॉर 2 ने रिलीज से पहले ही कर डाली बंपर कमाई, जूनियर एनटीआर ने ऋतिक रोशन को छोड़ा पीछे
सुनील दर्शन ने बताया क्या हुआ
सुनील ने बताया कि करिश्मा और संजय की शादी में शुरू से ही अनबन थी. करिश्मा ने बॉलीवुड की चमक-दमक छोड़कर एक साधारण गृहिणी की जिंदगी चुनी थी. वह अपने परिवार के साथ शांत और सुखी जीवन चाहती थीं. लेकिन दिल्ली की हाइस सोसाइटी का हिस्सा बनना उनके लिए आसान नहीं था. सुनील के मुताबिक, करिश्मा की सोच और मूल्य उस परिवार के विचारों से मेल नहीं खाते थे, जिसमें उनकी शादी हुई. उन्होंने कहा कि शायद करिश्मा को सिर्फ एक शोभा की वस्तु की तरह देखा गया, न कि एक स्वतंत्र व्यक्तित्व के रूप में. सुनील ने कहा, "वह एक ऐसी दुनिया में थी, जो उनकी नहीं थी. दिल्ली की अपनी अलग संस्कृति है, और वह उसमें फिट नहीं हो पाईं. उनके पास विशाल घर और ढेर सारी गाड़ियां थीं, लेकिन यह उनकी दुनिया नहीं थी." सुनील का यह बयान संजय कपूर की जून 2025 में अचानक हुई मृत्यु के बाद आया.
कैसे हुए संजय कपूर की मौत
खबरों के अनुसार, संजय की मौत कथित तौर पर यूके में एक पोलो मैच के दौरान भूलवश एक मधुमक्खी निगलने से हुई एलर्जी और दिल का दौरा पड़ने से हुई. करिश्मा और संजय की शादी 2003 में हुई थी और 2016 में उनका तलाक हो गया. उनके दो बच्चे हैं, बेटी समायरा और बेटा कियान. तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की थी. करिश्मा अपनी बहन करीना और जीजा सैफ अली खान के साथ संजय के अंतिम संस्कार में दिल्ली गई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं