विज्ञापन

करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, दीवाली सनसेट की दिखाई झलक, फैंस दे रहे हैं रिएक्शन

करीना कपूर ने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में दीवाली सनसेट की झलक दिखाई है, जिसमें सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं.

करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, दीवाली सनसेट की दिखाई झलक, फैंस दे रहे हैं रिएक्शन
करीना कपूर ने दीवाली सनसेट की तस्वीर की शेयर
नई दिल्ली:

करीना कपूर अपने परिवार के साथ खास पलों को शेयर करना कभी नहीं भूलती. हाल ही में, उन्होंने सैफ अली खान के साथ हैलोवीन सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाई. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने सैफ की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे हैलोवीन पार्टी में एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं. कम रोशनी के कारण उनका लुक साफ नहीं था और इससे उनकी एंट्री और भी नाटकीय और रहस्यमयी लग रही थी. इसके अलावा उन्होंने पति सैफ अली खान के साथ दीवाली सनसेट की भी झलक दिखाई, जिसमें वह रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं. यह तस्वीरों में सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. 

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "अरे आज हैलोवीन भी है ना". वहीं दिवाली के शुभ अवसर पर, उन्होंने अपनी छुट्टियों की डायरी से खुद की एक प्रेरणादायक तस्वीर पोस्ट की. अपनी तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को खुश करते हुए, करीना ने प्रकाश के त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. तस्वीर में करीना एक प्रिंटेड काफ्तान में पोज देते हुए साइड में देख रही हैं, जिसे उन्होंने लाल बेसबॉल कैप और एक जोड़ी सनग्लास के साथ जोड़ा है.

पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "सपने देखने की हिम्मत करो...आगे देखो...अपने दिमाग और दिल का ख्याल रखो...रोशनी महसूस करो...हैप्पी दिवाली दोस्तों.#2024." दिवाली से पहले करीना अपने पति सैफ अली खान और बच्चों- तैमूर और जेह के साथ मालदीव गई थीं. करीना ने अपने प्रशंसकों को सिंघम वाली दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने फिल्म प्रमोशन से अपनी सिंघम टीम के साथ तस्वीर शेयर की और पोस्ट को कैप्शन दिया, "सभी को सिंघम वाली दिवाली की शुभकामनाएं." 

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार मूवी 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आई थीं, जिसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया. 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रहस्यमयी ड्रामा सार्जेंट जसमीत 'जस' भामरा (करीना) के इर्द-गिर्द घूमता है. इसके अलावा वह मल्टी स्टारर सिंघम अगेन में नजर आ रही हैं, जो 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com