विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 26, 2023

हनीमून के लिए वाइफ द्रिशा संग पहाड़ों पर निकले करण देओल, शादी के बाद दिखाई पहले वेकेशन की झलक

सनी देओल के बेटे करण देओल शादी के बाद वाइफ द्रिशा आचार्य संग हनीमून पर निकले हैं, जिसके लिए उन्होंने पहाड़ों और झरनों से भरी जगह चुनी है.

Read Time: 3 mins
हनीमून के लिए वाइफ द्रिशा संग पहाड़ों पर निकले करण देओल, शादी के बाद दिखाई पहले वेकेशन की झलक
करण देओल ने शेयर की हनीमून की तस्वीरें
नई दिल्ली:

18 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले सनी देओल के बेटे करण देओल वाइफ द्रिशा आचार्या संग वेकेशन पर निकल पड़े हैं. वहीं उनका पहले डेस्टिनेशन पहाड़ों पर है, जिसकी तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं और वह एक के बाद एक अपने इस हनीमून की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन क्यूट तस्वीरों को देखने के बाद फैंस भी अपना दिल दिए बिना नहीं रह पाएंगे. आइए आपको दिखाते हैं न्यूली मैरिड कपल करण देओल और द्रिशा आचार्य के वेकेशन की तस्वीरें... 

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर करण देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बर्फ से ढके पहाड़ों और झरनों की कुछ झलकियां शेयर की हैं. खूबसूरत झरनों की वीडियो और पहाड़ों की तस्वीरों ने फैंस के दिलों को ठंडक दे दी है. 

3v7m5c28
ldgjbsto

इसके अलावा एक तस्वीर में झरने के बैकग्राउंड के पीछे करण देओल और वाइफ द्रिशा आचार्य कैमरे में पोज देते दिख रहे हैं. जहां करण ब्लू ट्रैकसूट में हैं तो वहीं द्रिशा आचार्य ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रही हैं.

618f1tko

गौरतलह है कि इससे पहले करण देओल ने वाइफ द्रिशा के साथ वेडिंग रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन पोज देते हुए नजर आ रहे थे. इसके अलावा दादा धर्मेंद्र, दादी प्रकाश कौर, पिता सनी देओल, मां पूजा देओल और देओल फैमिली के खास सदस्यों के साथ एक्टर ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया था. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो पिता सनी देओल के नक्शेकदम पर चलते हुए करण देओल ने भी एक्टिंग की राह चुनी है. वहीं साल 2019 में सनी देओल के निर्देशन में बनी फिल्म पल पल दिल के पास से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह दो फिल्मों में नजर आए. जबकि उनकी सुपरस्टार धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अपने 2 आने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

जब-जब फिल्मों पर भारी पड़ी 'धार्मिक भावनाएं'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Exclusive: सिंगर शान के नक्शेकदम पर चल रहे उनके बेटे माही, बोले- मेरे पिता मेरे गुरु भी हैं
हनीमून के लिए वाइफ द्रिशा संग पहाड़ों पर निकले करण देओल, शादी के बाद दिखाई पहले वेकेशन की झलक
ऐसे हुई थी सलमान खान और जैकी श्रॉफ की पहली मुलाकात, टूट गया था जग्गू दादा का दांत, संजय दत्त को तो देखते ही कायल हो गए थे भाईजान
Next Article
ऐसे हुई थी सलमान खान और जैकी श्रॉफ की पहली मुलाकात, टूट गया था जग्गू दादा का दांत, संजय दत्त को तो देखते ही कायल हो गए थे भाईजान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;