कन्नड़ भाषा की फिल्म 'कांतारा' ने हर तरफ धमाल मचा कर रख दिया है. 30 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने खूब वाहवाही बटोरी. साउथ में कांतारा इतनी सफल हुई कि मेकर्स ने इसे हिंदी में डब करके सिनेमाघरों में रिलीज किया. 14 अक्टूबर को फिल्म हिंदी में रिलीज हुई. फिल्म के हिंदी वर्जन को भी बेहतरीन रिस्पांस मिला. हालांकि इतने अच्छे मिले रिस्पांस के बाद भी ऋषभ शेट्टी नहीं चाहते की फिल्म का बॉलीवुड में रीमेक किया जाए. साथ ही उन्होंने बताया कि वे बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा भी नहीं बनना चाहते.
बता दें, कांतारा फिल्म को न सिर्फ ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है, बल्कि इसमें खुद उन्होंने एक्टिंग भी की है. फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. कांतारा ने हर भाषा में ताबड़तोड़ कमाई की है. वहीं हिंदी में भी इसकी कमाई शानदार रही है. इसके बावजूद ऋषभ शेट्टी बॉलीवुड में काम करना नहीं चाहते. ऋषभ शेट्टी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है, 'मैं बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनने के बारे में नहीं सोच रहा हूं, बल्कि मैं अपनी डब्ड फिल्में बॉलीवुड में लाऊंगा'.
वहीं जब एक्टर से पूछा गया कि कांतारा के हिंदी रीमेक में वे किस एक्टर को देखना पसंद करेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा, 'हिंदी में रीमेक नहीं बनेगा. इस तरह का किरदार निभाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी जड़ों और अपनी संस्कृति में विश्वास करें. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े एक्टर्स हैं, जिन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं. लेकिन मैं नहीं चाहता फिल्म (कांतारा) का रीमेक बने. मुझे रीमेक्स में दिलचस्पी नहीं है'.
ये भी देखें: शाहरुख खान के बर्थडे पर मन्नत के बाहर फैंस हुए एकजुट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं