विज्ञापन

इस फिल्म में नजर आने वाले थे 6 स्टार मगर फिल्म की गायब हुई कीमती पेनड्राइव, प्रभास से लेकर अक्षय कुमार तक आएंगे

कई बार ये डर भी होता है कि फिल्म ऑफिशियल रिलीज होने से पहले ही लीक न हो जाए. ऐसा ही कुछ डर इन दिनों कन्नप्पा मूवी के मेकर्स को सता रहा है.

इस फिल्म में नजर आने वाले थे 6 स्टार मगर फिल्म की गायब हुई कीमती पेनड्राइव, प्रभास से लेकर अक्षय कुमार तक आएंगे
रिलीज से पहले कनप्पा मूवी की टीम को लगा बड़ा झटका
नई दिल्ली:

फिल्म बनने से लेकर फिल्म रिलीज होने तक हर कदम पर फिल्म के मेकर्स खूब सावधानी बरतते हैं. उनकी कोशिश होती है कि फिल्म से जुड़ी कुछ जरूरी बातें कहीं लीक न हो जाएं. जिसकी वजह से दर्शकों की फिल्म के प्रति जिज्ञासा खत्म होने का डर होता है. कई बार ये डर भी होता है कि फिल्म ऑफिशियल रिलीज होने से पहले ही लीक न हो जाए. ऐसा ही कुछ डर इन दिनों कन्नप्पा मूवी के मेकर्स को सता रहा है. फिल्म रिलीज होने की तयशुदा तारीख से कुछ दिन पहले कन्नप्पा मूवीज के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. 

फिल्म को लगा झटका
विष्णु मांचू की मच अवेटेड पौराणिक फिल्म कन्नप्पा 27 जून 2025 को बड़े पैमाने पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह कर रहे हैं, और इसकी शानदार कहानी और जबरदस्त प्रोडक्शन के चलते फिल्म पहले से ही काफी चर्चा में है. लेकिन जब प्रमोशन जोरों पर चल रहा है, तभी फिल्म की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, फिल्म का कुछ अनरिलीज फुटेज वाला हार्ड ड्राइव गायब हो गया है. जिससे चिंता बढ़ गई है.

टीम की बढ़ी चिंता
खबरों के मुताबिक, यह हार्ड ड्राइव मुंबई की एक वीएफएक्स कंपनी ने कन्नप्पा की प्रोडक्शन टीम को भेजा था. बताया जा रहा है कि सबसे पहले रघु नाम के व्यक्ति ने इसे रिसीव किया और फिर यह ड्राइव चारिता नाम की एक महिला को सौंप दी गई. लेकिन अब चारिता गायब है, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है. इस पूरे मामले में एग्जीक्यूटिव प्रड्यूसर विजय कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और जांच जारी है. हालांकि फिल्म की शूटिंग और प्रमोशन अब भी पहले ही की तरह चल रहे हैं. लेकिन इस घटना ने टीम की चिंता जरूर बढ़ा दी है. फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स इस मामले पर आगे की अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मोहन बाबू, अक्षय कुमार, सरथकुमार, अर्पित रांका, काजल अग्रवाल, प्रीति मुखुंधन और विष्णु मांचू की बेटियां, एरियाना और विवियाना मांचू भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com