विज्ञापन

Kannappa Box Office Collection: आमदनी चवन्नी, खर्चा रुपैया, फिर भी मेकर्स कह रहे 'कन्नप्पा' हुई हिट

Kannappa Box Office Collection: 'कन्नप्पा' के मेकर्स पहले वीकेंड के ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही इसको इंडस्ट्री की बड़ी हिट बता रहे हैं, लेकिन सच्चाई तो यह है कि 'कन्नप्पा' का बजट अच्छा-खासा है.

Kannappa Box Office Collection: आमदनी चवन्नी, खर्चा रुपैया, फिर भी मेकर्स कह रहे 'कन्नप्पा' हुई हिट
Kannappa Box Office Collection: पहले वीकेंड पर फ्लॉप हुई 'कन्नप्पा'
नई दिल्ली:

Kannappa Box Office Collection: साउथ की फिल्म 'कन्नप्पा' ने इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. मल्टीस्टारर इस फिल्म में कई कलाकार हैं. ऐसे में 'कन्नप्पा' का काफी लोग इंतजार कर रहे थे. लेकिन रिलीज के बाद इस फिल्म को दर्शकों की वह प्रतिक्रिया नहीं मिला, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. हालांकि 'कन्नप्पा' के मेकर्स पहले वीकेंड के ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही इसको इंडस्ट्री की बड़ी हिट बता रहे हैं, लेकिन सच्चाई तो यह है कि 'कन्नप्पा' का बजट अच्छा-खासा है और इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर उम्मीद के बेहद खराब प्रदर्शन किया है.

'कन्नप्पा' ने पहले दिन 9.35 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 6.84 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिससे इसका कुल कलेक्शन 23.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में कमी आई, जो सामान्य रूप से वीकडेज में देखने को मिलती है. फिल्म का तेलुगु वर्जन अब तक सबसे मजबूत रहा है, लेकिन चौथे दिन इसकी ऑक्यूपेंसी भी 12.22% तक सिमट गई. हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी केवल 3.91% रही, जबकि तमिल और मलयालम वर्जन में 10.74% और 5.43% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.

बताया जा रहा है कि 'कन्नप्पा' का कुल बजट 150 करोड़ रुपये है. ऐसे में यह फिल्म पहले वीकेंड पर अपने बजट का आधा हिस्सा भी नहीं निकाल पाई है. मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित 'कन्नप्पा' में विष्णु मांचू के साथ प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, मोहन बाबू और प्रीति मुकुंदन जैसे सितारे शामिल हैं. यह फिल्म एक नास्तिक शिकारी की कहानी है, जो भगवान शिव का परम भक्त बन जाता है. प्रभास की मौजूदगी को फिल्म की शुरुआती सफलता का बड़ा कारण माना जा रहा है. फिल्म को मिली-जुली समीक्षाएं मिली हैं. जहां कुछ दर्शकों ने इसके अंतिम 40 मिनट को "शानदार" और "शिव भक्तों के लिए खास" बताया, वहीं कुछ ने इसकी लंबाई, गति और VFX क्वालिटी पर सवाल उठाए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com