निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी जल्द ही अपनी नई फिल्म 'पंगा' लेकर आ रहीं हैं. इसमें अभिनेत्री कंगना रनौत एक राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में दिखेंगी. तिवारी ने मंगलवार को अपनी अगली फिल्म के बारे में ट्वीट किया. इसमें पंजाबी गायक-अभिनेता जसी गिल और अभिनेत्री नीना गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म परिवार के महत्व पर आधारित है. उन्होंने लिखा, "मेरी मौजूदा वास्तविकता मेरे अपने निकट के लोगों के मुझमें विश्वास का प्रतिबिंब है. कंगना रनौत, जस्सी गिल, नीना गुप्ता के साथ 'पंगा' प्रस्तुत. फॉक्स स्टार हिंदी द्वारा निर्मित। वर्ष 2019 में सिनेमाघरों में."
निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के कंधे पर रखा सिर, तो यूं पिघल कर बोलीं धांसू डायलॉग... देखें Video
My existing reality is a reflection of my dear ones' belief in me. From the team backed by its families. Presenting #PANGA with #KanganaRanaut, @jassi1gill @Neenagupta001 . Produced by @foxstarhindi | In Cinemas | 2019 pic.twitter.com/XEEDIa8oFT
— Ashwiny Iyer Tiwari (@Ashwinyiyer) August 21, 2018
कंगना इस फिल्म से काफी जुड़ाव मानती हैं. उन्होंने कहा, "पंगा मेरे लिए दोगुनी खास है क्योकि मैं राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में दिखूंगी. यह निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण होगा! मैं अश्विनी और फॉक्स स्टार टीम के साथ रोमांच के लिए उत्साहित हूं."
पंजाबी एक्ट्रेस Jazz Sodhi यूट्यूब पर मचा चुकी हैं कहर, टीवी में यूं मचाएंगी तहलका.. देखें Video
It is heartening to read so many wellwishers, cinema lovers and audiences lovely reactions for #PANGA Feeling grateful for your encouragement and blessings in this ‘cinematic' journey of life
— Ashwiny Iyer Tiwari (@Ashwinyiyer) August 21, 2018
बता दें, पर कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen Of Jhansi)' होगी, जिसका पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रहीं कंगना इस पोस्टर में आक्रामक अवतार में दिखाई दे रही हैं.
घोड़े पर सवार कंगना के एक हाथ में तलवार है. अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही झांसी की रानी की पीठ पर उनका बेटा है. पोस्टर काफी दमदार है और यह अवतार कंगना पर बेहद जच रहा है. फिल्म का निर्देशन कृष ने किया है. इसमें सोनू सूद अहम किरदार में दिखेंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं