विज्ञापन

शाहरुख खान के मेट गाला लुक को काजोल ने किया कॉपी, तस्वीर शेयर कर किंग खान से पूछा ये सवाल

मेट गाला 2025 फैशन की दुनिया में चर्चा का सबसे बड़ा विषय रहा. इस बार का थीम "सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल" था, जो ब्लैक डैंडीवाद, शानदार सिल्हूट्स और बोल्ड व्यक्तिगत स्टाइल पर केंद्रित था.

शाहरुख खान के मेट गाला लुक को काजोल ने किया कॉपी, तस्वीर शेयर कर किंग खान से पूछा ये सवाल
शाहरुख खान के मेट गाला लुक को काजोल ने किया कॉपी
नई दिल्ली:

मेट गाला 2025 फैशन की दुनिया में चर्चा का सबसे बड़ा विषय रहा. इस बार का थीम "सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल" था, जो ब्लैक डैंडीवाद, शानदार सिल्हूट्स और बोल्ड व्यक्तिगत स्टाइल पर केंद्रित था. इस थीम ने सभी का ध्यान खींचा और इसे खूब सराहा गया. इस साल मेट गाला में भारतीय सितारों की धूम रही. शाहरुख खान और कियारा आडवाणी ने पहली बार इस इवेंट में शिरकत की, जबकि प्रियंका चोपड़ा जोनस, डिजाइनर सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा, मोना पटेल, नताशा पूनावाला, ईशा अंबानी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की.

शाहरुख खान ने सब्यसाची के डिजाइन किए हुए ऑल-ब्लैक सूट में नजर आए, जिसे उन्होंने ढेर सारे ज्वेलरी और आकर्षक टाइगर क्रेन के साथ सजाया. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सितारे उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे, लेकिन उनकी पुरानी दोस्त और शानदार को-स्टार काजोल का इंस्टाग्राम पोस्ट सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है.

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कैरोसेल पोस्ट शेयर किया, जिसमें पहली तस्वीर में वह ऑल-ब्लैक लुक में नजर आईं. दूसरी तस्वीर में मेट गाला से शाहरुख की फोटो थी, और बाकी तस्वीरों में काजोल उसी ब्लैक लुक में दिखीं. काजोल ने इस पोस्ट का कैप्शन लिखा, 'हम्मम्म, फर्क ढूंढो शाहरुख खान.' यह शाहरुख के मेट गाला 2025 लुक की सबसे मजेदार और अनोखी नकल थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.

काजोल और शाहरुख बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ों में से एक हैं. 'कुछ कुछ होता है', 'बाज़ीगर' और 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ उनकी केमिस्ट्री और दोस्ती को फैंस हमेशा प्यार करते हैं. मेट गाला में एक पत्रकार से बात करते हुए शाहरुख ने कहा, "मेरे डिजाइनर सब्यसाची ने इस लुक को बनाया. उन्होंने इसे आजादी की अभिव्यक्ति के रूप में देखा, जो दबाव और बाधाओं के खिलाफ मजबूत और लचीला होने का प्रतीक है."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: