विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2017

Kaalakaandi new song Kaala Doreya: बीमारी से परेशान सैफ अली खान, कर रहे हैं उल्टी-सीधी हरकतें

सैफ अली खान परेशान नजर आ रहे हैं, और ऐसी उल्टी-सीधी हरकतें कर रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे

Kaalakaandi new song Kaala Doreya: बीमारी से परेशान सैफ अली खान, कर रहे हैं उल्टी-सीधी हरकतें
सैफ अली खान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
12 जनवरी को हो रही है रिलीज
अक्षत वर्मा कर रहे हैं डायरेक्ट
अक्षत की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म है
नई दिल्ली: सैफ अली खान की अगली फिल्म 'कालाकांडी' का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. फिल्म में सैफ अली खान कैंसर के मरीज बने हैं. बीमारी की खबर सुनने के बाद वे टूट जाते हैं और फिर उल्टी-सीधी हरकतें करने लग जाते हैं. कुछ दिन पहले ही फिल्म का पहला सॉन्ग 'स्वैगपुर का चौधरी' रिलीज हुआ था. उसके बाद आज 'कालाकांडी' का दूसरा सॉन्ग 'काला डोरया' रिलीज हो गया है. 'काला डोरया' पंजाब के लोक गीत (गिद्दा) पर आधारित है, जिसे आम तौर पर शादियों पर गाया जाता है. फिल्म में वेडिंग सीन के लिए डायरेक्टर अक्षत वर्मा कोई पारंपरिक गीत चाहते थे. अक्षत ने म्यूजिक कम्पोजर समीर उदीन को इसके लिए चुना.  इस गाने में अक्षय ओबेरॉय, अमायरा दस्तूर और सैफ अली खान नजर आ रहे हैं. 

Kaalakaandi: कैंसर की खबर सुनते ही आपा खो बैठे सैफ अली खान, बदल डाला जिंदगी जीने का अंदाज



'कालाकांडी' डार्क कॉमेडी है. फिल्म की कहानी मुंबई की एक रात की है. ये छह लोगों की कहानी है जो आपस में टकरा जाते हैं. 'कालाकांडी' से अक्षत वर्मा बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. अक्षत ने 'डेल्ही बैली' की कहानी लिखी थी. सैफ के साथ दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला, शहनाज ट्रेजरी, शिवम पाटिल, नारी सिंह और नील भूपलम भी हैं. '

Video: सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लॉन्च की नई वेब सीरीज



...तो इस वजह से तैमूर की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हो पाए सौतेले भाई-बहन इब्राहिम और सारा

कालाकांडी' 12 जनवरी को रिलीज होगी. इस दिन हॉलीवुड की हॉरर-थ्रिलर 'विश अपॉन' भी रिलीज हो रही है. 'विश अपॉन' एक जादुई बॉक्स की कहानी है. जो सात इच्छाएं पूरी करता है, और हर एक इच्छा पूरी होने पर किसी करीबी की मौत हो जाती है. मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com