
बॉलीवुड में कई ऐसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिन्होंने छोटे शहरों से आकर अपनी कड़ी मेहनत और लगन से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के ये सितारे अपने दम पर चमके और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसी ही सितारों से रूबरू करवाते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही छोटे शहरों से आए सितारों की प्रेरणादायक कहानियां:
इरफान खान
राजस्थान के छोटे शहर टोंक में जन्मे इरफान खान ने बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. उनकी गहरी और भावुक अभिनय शैली ने उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय स्टार बना दिया. मक़बूल, स्लमडॉग मिलियनेयर और द लंचबॉक्स जैसी फिल्मों में उनकी शानदार अदाकारी ने उन्हें दुनियाभर में सराहा गया.
सोहम शाह
राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्मे सोहम शाह ने अपने अभिनय के जुनून के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई. तुम्बाड में उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें जबरदस्त पहचान दिलाई. इसके अलावा, शिप ऑफ थीसियस और हालिया हिट क्रेजक्सी में उनके शानदार अभिनय ने उन्हें एक बहुमुखी कलाकार के रूप में स्थापित किया.
पंकज त्रिपाठी
बिहार के गोपालगंज जिले के छोटे से गांव से निकलकर पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. उनकी संघर्ष भरी यात्रा कई कलाकारों के लिए प्रेरणा है. गैंग्स ऑफ वासेपुर, मिर्जापुर और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया.
मनोज बाजपेयी
बिहार के बेलवा गांव में जन्मे मनोज बाजपेयी ने संघर्ष के लंबे दौर के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. सत्या में भीखू म्हात्रे का उनका किरदार आज भी यादगार है. द फैमिली मैन और अलीगढ़ में उनके दमदार अभिनय ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा.
राजकुमार राव
हरियाणा के गुड़गांव में जन्मे राजकुमार राव का सफर आसान नहीं था. उन्होंने मुंबई आकर छोटे-छोटे रोल किए, लेकिन अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर बड़ा मुकाम हासिल किया. क्वीन, न्यूटन और स्त्री जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय ने उन्हें बॉलीवुड का भरोसेमंद कलाकार बना दिया.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छोटे से गांव से आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने सालों तक संघर्ष किया, लेकिन अपनी लगन से गैंग्स ऑफ वासेपुर और सेक्रेड गेम्स जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया.
जयदीप अहलावत
हरियाणा के रोहतक में जन्मे जयदीप अहलावत ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता. पाताल लोक में इंस्पेक्टर हाथीराम का उनका किरदार काफी चर्चित हुआ. राजी और गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी उनकी दमदार मौजूदगी ने उन्हें खास पहचान दिलाई.
विनीत कुमार सिंह
वाराणसी के विनीत कुमार सिंह ने बॉलीवुड में लंबा संघर्ष किया. लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और मुक्काबाज में उनके दमदार अभिनय ने उन्हें चर्चा में ला दिया. हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा में विक्की कौशल के साथ उनकी परफॉर्मेंस को भी खूब सराहा गया.
अली फजल
लखनऊ के छोटे शहर से आए अली फजल ने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई. फुकरे और मिर्जापुर में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया. उन्होंने फास्ट एंड फ्यूरियस 7 और विक्टोरिया एंड अब्दुल जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया, जिससे उनकी पहुंच ग्लोबल स्तर पर बढ़ गई.
इन सितारों की कहानियां बताती हैं कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो कोई भी सपना बड़ा नहीं होता. छोटे शहरों से निकलकर इन्होंने अपनी काबिलियत से बॉलीवुड में मुकाम हासिल किया और लाखों लोगों को प्रेरित किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं