विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2017

रणबीर कपूर की Birthday Party में पहुंचे आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा लेकिन..

28 सितंबर, 1982 को पैदा हुए रणबीर, ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे हैं. राज कपूर के खानदान से ताल्लुक रखने वाले रणबीर कपूर अपनी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं.

रणबीर कपूर की Birthday Party में पहुंचे आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा लेकिन..
नई दिल्‍ली: रणबीर कपूर आज अपना 36वां जन्‍मदिन मना रहे हैं और बॉलीवुड के इस 'रॉकस्‍टार' को हर कोई बर्थडे विश कर रहा है. बुधवार रात को रणबीर की बर्थडे पार्टी मनाई गई जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्‍गज सितारे पहुंचे. रणबीर की पिछली फिल्‍म 'जग्‍गा जासूस' फ्लॉप रही तो वहीं इम्तियाज अली ने रणबीर को उनके करियर की हिट फिल्‍में दी हैं. बुधवार रात हुई इस पार्टी में यह दोनों ही डायरेक्‍टर इस पार्टी में पहुंचे. इसके अलावा इन दिनों अपनी फिल्‍म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' की शूटिंग में लगे आमिर खान यहां अपनी पत्‍नी किरण राव के साथ पहुंचे, जबकि शाहरुख खान यहां अकेले ही दिखे. पिछले दिनों कश्‍मीर में अपनी फिल्‍म 'राजी' की शूटिंग कर रहीं आलिया भट्ट और विक्‍की कौशल भी यहां पहुंचे. आलिया के अलावा सिद्धार्थ मल्‍होत्रा भी यहां पहुंचे लेकिन यह दोनों इस बार पार्टी में साथ नहीं पहुंचे.

यह भी पढ़ें: Birthday Special: कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण से पहले इन्हें डेट कर रहे थे रणबीर कपूर!

'जग्‍गा जासूस'  के फ्लॉप होने के बाद रणबीर कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्‍म की शूटिंग में बिजी हैं. राजकुमार हिरानी द्वारा संजय दत्त पर बनायी जा रही बायोपिक में रणबीर कपूर संजय दत्त बने नजर आने वाले हैं. अपने इस किरदार के लिए रणबीर ने काफी मेहनत की है. 28 सितंबर, 1982 को पैदा हुए रणबीर, ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे हैं. राज कपूर के खानदान से ताल्लुक रखने वाले रणबीर कपूर अपनी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं.
 
ranbir badybash

रणबीर की बर्थडे पार्टी में साथ नहीं अलग-अलग पहुंचे सिद्धार्थ और आलिया.

यह भी पढ़ें: Quiz: Birthday Boy रणबीर कपूर के हैं सबसे बड़े फैन तो दें इन 5 सवालों का जवाब
 
ranbir badybash

फिल्‍म 'रॉकस्‍टार' के निर्देशक इम्तियाज अली और 'जग्‍गा जासूस' के अनुराग बासु.

 
ranbir badybash

शाहरुख खान और आमिर खान भी यहां कुछ ऐसे पहुंचे.

यह भी पढ़ें:  रणबीर-माहिरा के बाद अब लंदन में हाथ थामे नजर आए सनी देओल और डिंपल कपाड़‍िया

रणबीर की इस बर्थडे पार्टी में अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, अपनी पत्‍नी के साथ एक्‍टर इमरान खान जैसे कई सितारे भी पहुंचे.

VIDEO: फिल्‍म रिव्‍यू: 'हसीना पारकर' की कहानी है कमजोर



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com