विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2023

अस्सी साल के एक्शन हीरो के स्टंट और मारधाड़ देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, इंडियाना जोन्स 5 का हिंदी ट्रेलर रिलीज

Indiana Jones 5 Hindi Trailer: हैरिसन फोर्ड 80 साल की उम्र में एक बार फिर इंडियाना जोन्स बनकर लौट आए हैं और जोरदार एक्शन कर रहे हैं. आप भी देखें ट्रेलर.

अस्सी साल के एक्शन हीरो के स्टंट और मारधाड़ देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, इंडियाना जोन्स 5 का हिंदी ट्रेलर रिलीज
Indiana Jones 5 Trailer: सांसें रोक देगा 80 साल का एक्शन हीरो
नई दिल्ली:

इंडिया जोन्स के अभी तक चार पार्ट आए थे. इसके सभी पार्ट्स में हैरिसन फोर्ड नजर आए. इस सीरीज की पहली फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. पहली फिल्म थी 'रेडर्स ऑफ द लॉस्ट आर्क.' इस फिल्म को स्टीवन स्पिलबर्ग ने डायरेक्ट किया था. फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद तीन पार्ट और रिलीज हुए. इस सीरीज की चौथी फिल्म 'इंडियाना जोन्स ऐंड द किंगडम ऑफ द क्रिस्टल स्कल' थी. फिल्म 2008 में आई थी. पसंद भी गई थी. इसके बाद ऐसा माना गया कि उम्र की वजह से हैरिसन फोर्ड शायद पांचवें पार्ट में नहीं आएं और उनके बिना कोई फिल्म बनाएगा नहीं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हैरिसन फोर्ड 80 साल की उम्र में मार-धाड़ और हैरतअंगेज एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इंडियाना जोन्स 45 यानी इंडियाना जोन्स ऐंड द डायल ऑफ डेस्टिनी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म को जेम्स मैंगोल्ड ने डायरेक्ट किया है. 

इंडियाना जोन्स ऐंड द डायल ऑफ डेस्टिनी के ट्रेलर पर फैन्स के बहुत ही मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक शख्स ने डिज्नी के इंस्टाग्राम पेज पर इंडिया जोन्स 5 के ट्रेलर वाली पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'मैं बहुत इमोशनल हो रहा हूं. मेरे पापा मुझे अपने साथ ले जाकर पहले तीन पार्ट दिखाकर लाए थे...अब मैं उन्हें इस फिल्म को लेकर जाऊंगा दिखाने के लिए क्योंकि वह 76 वर्ष के हो गए हैं.' यही नहीं लोग इस ट्रेलर को शानदार बता रहे हैं और हैरिसन फोर्ट की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

इंडियाना जोन्स ऐंड द डायल ऑफ डेस्टिनी में हैरिसन फोर्ट के अलावा फीबे वालर ब्रिज, एंटोनियो बेंडेरस, जॉन रीइस डेविस, टोबी जोन्स, बॉयड होलब्रुक, ईथन इजिडोर और मैड्स मिकेलसन लीड रोल में हैं. इस तरह फिल्म में जबरदस्त स्टारकास्ट नजर आएगी. फिल्म 30 जून को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com