विज्ञापन
2 hours ago

Happy New Year 2026 Live Updates: साल 2025 का आखिरी दिन है और नए साल का आगाज होने जा रहा है. दुनियाभर में नए साल का जश्न अलग-अलग तरीके से मनाया जा रहा है. नए साल को लेकर एकदम जोश का माहौल है और हर कोई चाहता है कि उसका आने वाला साल धमाकेदार रहे. बिलकुल धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरह. हर किसी की हसरत होगी कि उसके साल की शुरुआत छावा के कलेक्शन की तरह हो और साल 2026 का आखिरी दिन उसके लिए धुरंधर के बम्पर कलेक्शन जैसा रहे. तभी तो दुनियाभर में लोग अपने पसंदीदा ठिकानों पर जाकर नए साल का इस्तकबाल करने की तैयारी कर रहे हैं. अब ऐसे में हमारे सितारे कैसे अछूते रह सकते हैं. सोनाक्षी सिन्हा, समांथा रुथ प्रभु ने तो विदेश से फोटो शेयर करना भी शुरू कर दिया है तो वहीं आमिर खान से लेकर रणबीर कपूर तक फैमिली के साथ विदेश निकल गए हैं. आइए जानते हैं 2026 का बॉलीवुड सेलेब्रिटी किस तरह स्वागत कर रहे हैं और क्या खास बातों को अंजाम दे रहे हैं. तो फिर चलें करें वेलकम 2026...

हैप्पी न्यू ईयर 2026 लाइव अपडेट्स | Happy New Year 2026 Live Updates

Happy New year 2026: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने किया न्यू ईयर विश

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को नए साल 2026 की बधाई दी है और इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है.

Happy New Year 2026: हेमा मालिनी ने लिखा- नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year 2026: हेमा मालिनी ने अपने शुभचिंतकों को नए साल की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, 'मेरे सभी प्रिय शुभचिंतकों और मित्रों को: दिल से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, जो सुखमय, स्वस्थ और शांति एवं समृद्धि से परिपूर्ण हो.'

Happy New Year 2026: ये एक्टर पहाड़ियां में शूटिंग करते हुए बिता रहा नया साल

जाने-माने साउथ एक्टर अदिवि शेष ने अपने फैन्स को नए साल की बधाई दी है और बताया है कि वह अपना नया साल काम करते हुए बिता रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा है, 'न्यू ईयर की ईव पर डैकॉयट के क्लाइमैक्स की शूटिंग पहाड़़ियों में कर रहा हूं. हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों.'

Happy New Year 2026: कृति सेनन ने भी 2025 को कहा अलविदा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये 2025 को अलविदा कह दिया और उन्होंने बताया है कि उनका ये साल कैसा रहा.

अर्जुन कपूर का एम्स्टर्डम में न्यू ईयर

अर्जुन कपूर ने न्यू ईयर वेकेशन के लिए एम्स्टर्डम को चुना है. सोशल मीडिया पर उनके ट्रैवल अपडेट्स फैंस के बीच चर्चा में हैं.

अमेरिका में नया साल मना रहीं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण इस बार नया साल अमेरिका में मना रही हैं. वह वहां फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए गई हैं.

Happy New Year 2026: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की 2026 पोस्ट

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा है, 'कृतज्ञता के साथ 2026 का स्वागत करने के लिए तैयार.'

Happy New Year 2026: ऋतिक रोशन ने शेयर की पोस्ट

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, 'हमारे बगल में नाचती हुई कुछ खुशमिजाज परछाइयां दिखीं. लगता है 2025 का अंत बहुत ही खुशनुमा तरीके से हो रहा है. मेरे सभी प्रशंसकों को ढेर सारा प्यार. मैं विशेष रूप से आप सभी को नया साल समर्पित करता हूं. सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं. हाथ से दिल का आकार ठीक से न बना पाना, मेरे दोनों अंगूठों से होने वाली दूसरी अक्षमता है. यह एक बड़ा खुलासा है.'

न्यू ईयर पर कियारा आडवाणी का पोस्ट

कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर कर लिखा, 2025 - यह वो साल था जब मेरा दिल ऐसे तरीकों से बड़ा हुआ जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी, पहला साल, सीखने का साल, बनने का साल, बदलाव का साल और सबसे प्यारी दुआओं का साल.

हेलो 2026, मेरा दिल तुम्हारे लिए तैयार है,

इस नए साल में कृतज्ञता, उत्साह और उन सबसे प्यारे छोटे हाथों के साथ कदम रख रही हूँ जो मेरी पूरी दुनिया को थामे हुए हैं.

Happy New Year 2026 Wishes: 'रामायण' के लक्ष्मण ने दी नए साल की शुभकामनाएं

रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी ने साल 2025 को हादसों का साल बताया और बीते साल घटी सभी बुरी घटनाओं को याद किया. 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी ने नए साल की शुरुआत से पहले एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में सुनील कहते हैं कि "साल की शुरुआत महाकुंभ भगदड़ से हुई, फिर फरवरी में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, उसके बाद पहलगाम हमला हुआ, फिर बादल का फटना, अहमदाबाद एयरप्लेन क्रैश, देवभूमि में बर्फ का गिरना, बाढ़ आना, वैष्णो देवी में भूस्खलन और फिर कई बड़ी हस्तियों का निधन. इस बार क्या बुरा नहीं हुआ? लेकिन अब साल 2026 आने वाला है और मैं सभी के लिए यहीं दुआ करता हूं कि सबका जीवन सुखमय हो, स्वास्थ्यवर्धक हो और किसी पर कोई दुख न आए.'

Happy New Year 2026 Wishes: 'रामायण' के लक्ष्मण ने दी नए साल की शुभकामनाएं

रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी ने साल 2025 को हादसों का साल बताया और बीते साल घटी सभी बुरी घटनाओं को याद किया. 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी ने नए साल की शुरुआत से पहले एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में सुनील कहते हैं कि "साल की शुरुआत महाकुंभ भगदड़ से हुई, फिर फरवरी में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, उसके बाद पहलगाम हमला हुआ, फिर बादल का फटना, अहमदाबाद एयरप्लेन क्रैश, देवभूमि में बर्फ का गिरना, बाढ़ आना, वैष्णो देवी में भूस्खलन और फिर कई बड़ी हस्तियों का निधन. इस बार क्या बुरा नहीं हुआ? लेकिन अब साल 2026 आने वाला है और मैं सभी के लिए यहीं दुआ करता हूं कि सबका जीवन सुखमय हो, स्वास्थ्यवर्धक हो और किसी पर कोई दुख न आए.'

Happy New Year 2026 Wishes: समांथा दूसरे हनीमून पर, लिस्बन में करेंगी नए साल का स्वागत

Happy New Year 2026 Wishes: समांथा रुथ प्रभु लिस्बन में अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत समय बिता रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस वक्त वेकेशन पर हैं और इस खूबसूरत मौसम में अगर आपको वेकेशन के लिए समय मिल जाए तो इससे अच्छा और क्या ही हो सकता है. मंगलवार 30 दिसंबर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर कीं, जो शायद उनके पति राज निदिमोरु के साथ उनका सेकेंड हनीमून था.

Bollywood Celebs New Year 2026 Celebration News Live Updates: अर्जुन रामपाल फैमिली के साथ मनाएंगे नए साल का जश्न

अर्जुन रामपाल ने भी अपनी फैमिली के साथ कुछ फोटो शेयर की हैं और इशारा मिल गया है कि नए साल पर बड़ा धमाल होने वाला है.

Bollywood Celebs New Year 2026 Celebration News Live Updates: करीना कपूर और सैफ की शरारतें

सैफ अली खान सोशल मीडिया से दूर रहते हैं और अपनी लाइफ में मस्त रहते हैं. इन दिनों वे फैमिली के साथ नए साल के जश्न के लिए विदेश गए हुए हैं. लेकिन इस मौके पर करीना कपूर खान ने पति की फोटो शेयर की है जो उन्होंने बहुत ही मुश्किल से क्लिक की है.

Bollywood Celebs New Year 2026 Celebration News Live Updates: मौनी रॉय और दिशा पाटनी की फोटो वायरल

सारे सेलेब्रिटी नई साल 2026 का इस्तकबाल करने के लिए तैयार हैं. अधिकतर सेलेब्रिटी छुट्टियों पर निकले हुए हैं. नए साल के आगाज से पहले मौनी रॉय और दिशा पाटनी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com