विज्ञापन

टूटी पसली फिर भी नहीं रुका सलमान खान का डांस, जानें कैसे भाईजान ने शूट किया बम बम भोले गाना

सलमान खान की मेहनत और काम के प्रति लगन कमाल की है. अपने काम को लेकर उनके जूनून का कोई जवाब नहीं है. सलमान दर्द को कभी आड़े नहीं आने देते और हर हाल में दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार रहते हैं.

टूटी पसली फिर भी नहीं रुका सलमान खान का डांस, जानें कैसे भाईजान ने शूट किया बम बम भोले गाना
पसली में चोट के बावजूद सलमान ने नहीं रोकी सिकंदर के गाने 'बम बम भोले' की शूटिंग
नई दिल्ली:

सलमान खान की मेहनत और काम के प्रति लगन कमाल की है. अपने काम को लेकर उनके जूनून का कोई जवाब नहीं है. सलमान दर्द को कभी आड़े नहीं आने देते और हर हाल में दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार रहते हैं. हाल ही में पसली में चोट लगने के बावजूद सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' के जबरदस्त गाने 'बम बम भोले' की शूटिंग पूरी की. एक फैन ने वीडियो शेयर किया जिसमें सलमान को अपनी चोटिल पसली को पकड़ते हुए दर्द में देखा गया. इसके बावजूद सलमान एक्टिव बने हुए हैं, इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं और फैंस और मीडिया से भी मिल रहे हैं.

'बम बम भोले' एक होली सीन पर बेस्ड गाना है, जिसमें बड़े सेट पर कई डांसर्स और एक्टर्स के साथ शूटिंग की गई है. गाने में जबरदस्त एनर्जी और परफेक्शन की जरूरत थी. अपनी चोट की तकलीफ के बावजूद सलमान ने शूटिंग जारी रखने का फैसला किया, ताकि बड़े लेवल पर हो रही इस शूटिंग में कोई रुकावट न आए. सलमान ने शूट कैंसिल न करके ये साबित कर दिया कि वो अपने काम और टीम के प्रति कितने प्रोफेशनल और डेडीकेटेड हैं.

गाने के डांस मूव्स आसान नहीं थे, और चोट के चलते हर मूव सलमान के लिए एक परीक्षा जैसा था. लेकिन सलमान ने अपने हौसले, नेचुरल चार्म और प्रोजेक्ट के लिए कमिटमेंट के दम पर दर्द के बावजूद बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. ऐसे ही लम्हे ये साबित करते हैं कि सलमान आज भी बॉलीवुड के सबसे चहेते स्टार्स में से एक क्यों हैं—वो अपने फैन्स के लिए हर हद पार कर जाते हैं. सलमान इस ईद पर फिल्म सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगदॉस ने किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: