विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

Housefull 5 Review: जानें कैसी है अक्षय कुमार की फिल्म, पढ़ें 'हाउसफुल 5' का रिव्यू

एक क्रूज में पापा रणजीत की मृत्यु हो जाती है और उनकी विल में लिखा है कि मरने के बाद उनकी जायदाद उनके सौतेले बेटे जॉली को भी मिले, बस फिर क्या था क्रूज़ पर आ जाते हैं एक नहीं तीन तीन जॉली,

Housefull 5 Review: जानें कैसी है अक्षय कुमार की फिल्म, पढ़ें 'हाउसफुल 5' का रिव्यू
Housefull 5 Review: जानें कैसी है अक्षय कुमार की फिल्म
नई दिल्ली:

निर्देशक - तरुण मनसुखनी 
निर्माता - साजिद नाडियाडवाला 
कास्ट - अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन , रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फकरी, सौंदर्या, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, रणजीत, नाना पाटेकर, संजय दत्त , जैकी श्रॉफ, फरदीन खान , डीनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, और गेस्ट अपीयरेंस में एक और बड़ा चेहरा .

कहानी - एक क्रूज में पापा रणजीत की मृत्यु हो जाती है और उनकी विल में लिखा है कि मरने के बाद उनकी जायदाद उनके सौतेले बेटे जॉली को भी मिले, बस फिर क्या था क्रूज़ पर आ जाते हैं एक नहीं तीन तीन जॉली, शुरू होता है हत्या का सिलसिला और तलाश असली जॉली की और इस सबके साथ शुरुवात होती है कॉमेडी ऑफ़ एरर्स यानी गलतियों की वजह से और गलत पहचान की वजह से कॉमेडी .

खामियां 
1. ये एक कॉमेडी फिल्म है तो कहानी नहीं मिलेगी.
2. मध्यांतर से पहले का हिस्सा थोड़ा धीमा है .
3. वन लाइनर्स और और जोक्स कुछ ऐसे हैं जो सोशल मीडिया या मीम्स में मिल जायेंगे .
4. हाउसफुल है तो स्लैपस्टिक कॉमेडी की उम्मीद रहती है और वो है भी .

5. फिल्म में कई जगह डबल मीनिंग डायलॉग्स हैं जो शायद दर्शकों को अपने बच्चों के साथ फिल्म देखने से दूर रखें .

खूबियां 

1. फिल्म का प्लस पॉइंट है इसकी जबरदस्त स्टारकास्ट और प्रोडक्शन वैल्यू , फिल्म में कई ऐसे मोड़ आते हैं जहां एक के बाद एक सितारों की एंट्री होती है और ये दर्शकों के लिए मौका होता है तालियां या सीटियां बजाने का .

2. कुछ वन लाइनर्स आपको सुने हुए लग सकते हैं पर एक्टर्स उन्हें अपना बना का उनमें जान फूंक देते हैं .

3. अक्षय कुमार की कॉमेडी टाइमिंग जबरदस्त है और वो यहां हंसाने में कामयाब रहते है और ऐसा ही रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के बारे में भी कहा जा सकता है . नाना पाटेकर जबरदस्त एंट्री और फिल्म के अंत की तरफ आकर कॉमेडी में नया तड़का लगा देते हैं .

4.  अभिनेत्रियों में नरगिस और जैकलीन अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं .जैकी और संजय दत्त जमे हैं , जॉनी लीवर और चंकी पांडे की कॉमेडी पर शक नहीं किया जा सकता .

5.  फिल्म का संगीत अच्छा है, स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले फिल्म की गति बनाकर रखते हैं .

6. तरुण मनसुखनी ने निर्देशन में फिल्म के साथ न्याय किया है .

ये है खामियां और खूबियां, जिन लोगों को स्लैपस्टिक यान भाग दौड़ गिरा पड़ी वाली फ़िल्में पसंद हैं उन्हें ये फ़िल्म अच्छी लगेगी,ये फिल्म मनोरंजक है और मेरी और से इसे 3 स्टार्स .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com