विज्ञापन

शीशे में खुद को 4 घंटे तक देखते हैं हिमेश रेशमिया, पत्नी सोनिया ने सिंगर को लेकर किए ये खुलासे

गायक-एक्टर हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी सोनिया कपूर अपना पॉडकास्ट द सोनिया कपूर शो को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में कपल ने इस शो में ढेर सारी बातें की और एक-दूसरे के बारे में कई खुलासे भी किए.

शीशे में खुद को 4 घंटे तक देखते हैं हिमेश रेशमिया, पत्नी सोनिया ने सिंगर को लेकर किए ये खुलासे
हिमेश रेशमिया के बारे में पत्नी सोनिया कपूर ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
नई दिल्ली:

गायक-एक्टर हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी सोनिया कपूर अपना पॉडकास्ट द सोनिया कपूर शो को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में कपल ने इस शो में ढेर सारी बातें की और एक-दूसरे के बारे में कई खुलासे भी किए. पॉडकास्ट की इस बातचीत ने तब एक मजेदार मोड़ ले लिया जब सोनिया कपूर मजाकिया अंदाज में पति हिमेश रेशमिया के बारे में खुलासे करने लगीं. उन्होंने सिंगर की बाथरूम से जुड़ी अजब-गजब आदत के बारे में बताया है. हिमेश रेशमिया ने सोनिया कपूर की इस बात को सुन मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि वह पॉडकास्ट की टीआरपी बढ़ाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रही हैं. 

हिमेश रेशमिया के करियर पर चर्चा करते हुए सोनिया कपूर ने उनको घंटों शीशे में खुद को निहारने की उनकी आदत के बारे में चिढ़ाया. सोनिया कपूर ने मजाक में कहा, 'आपको अपने बारे में सबसे अच्छी चीज क्या लगती है? इस सच के अलावा कि आपको बाथरूम में चार घंटे तक खुद को देखना पसंद है.' जिस पर हिमेश रेशमिया ने जवाब दिया, 'तुम क्या कह रहे हैं? तुम्हें अपने शो की टीआरपी लेनी है, तो तुम मेरे नाम पर ले रही हो.'

सोनिया कपूर ने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह "सच्चाई पर बात कर रही हैं". उन्होंने यह भी बताया कि हिमेश रेशमिया सुबह 9 बजे की फ्लाइट के लिए सुबह 3 बजे उठते हैं और तैयार होते. यहां, हिमेश ने कहा कि उन्हें तैयार होने में समय लेना पसंद है और वे जल्दबाजी नहीं करना चाहते. इसके अलावा बॉलीवुड के इस कपल ने एक-दूसरे को लेकर और भी ढेर सारी बाते की हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: