
बॉलीवुड में जब भी किसी खूबसूरत अदाकारा का जिक्र होता है तो इसमें दिग्गज एक्ट्रेस और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का जिक्र जरूर होता है. जिन्होंने 70-80 के दशक में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और उनके एक लुक को देखकर हजारों लोग अपना दिल हार बैठते थे. उन्हीं में से एक है बॉलीवुड के धरम पाजी यानी कि धर्मेंद्र, जो शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने के बाद भी हेमा मालिनी की अदाओं पर फिदा हो गए और उनसे शादी की. आइए हम आपको दिखाते हैं हेमा मालिनी की ऐसी 10 तस्वीरें जिसमें उन्हें देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि क्यों धरम पाजी उन पर आज भी अपनी जान छिड़कते हैं.
हेमा मालिनी की 10 अनसीन फोटो
इंस्टाग्राम पर bollywoodworlddd नाम से बने पेज पर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में हेमा मालिनी के करियर के शुरुआती दौर से लेकर अभी तक की कुछ बेहतरीन तस्वीरें शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में हेमा मालिनी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं, बड़ी-बड़ी आंखें, प्यारी सी स्माइल और चेहरे पर नूर ये सभी तस्वीरें हेमा मालिनी की खूबसूरती की गवाही दे रही हैं. सोशल मीडिया पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कि वाकई ये ड्रीम गर्ल हैं.
ऐसा रहा ड्रीम गर्ल का फिल्मी करियर
हेमा मालिनी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने लगभग 150 फिल्मों में काम किया हैं. उन्होंने राज कपूर के साथ फिल्म सपनों का सौदागर से अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने फिल्मी करियर में हेमा मालिनी ने शोले, सीता-गीता, बागबान, ड्रीम गर्ल, नसीब, सत्ते पे सत्ता जैसी कई फिल्मों में काम किया. 1980 में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र से शादी की, दोनों ने 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवान में साथ काम किया था. तभी उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया. धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी की, हेमा मालिनी से उनके दो बेटियां हैं और आज भी धर्मेंद्र हेमा मालिनी के प्यार में दीवाने हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं