साल 2024 बहुत खास रहा है. इस साल कई ऐसे शोज आए जिन्होंने लोगों का दिल जीत लिया. इन्हें इतना पसंद किया गया कि टीआरपी औ व्यूअर लिस्ट में इनका नाम टॉप पर रहा है. ऐसे ही पांच शोज की एक लिस्ट सामने आई है. जिस पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया है. इस लिस्ट में सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 भी शामिल है. इस साल अक्टूबर में इसका नया सीजन भी शुरू हो चुका है. जिसका फिनाले अगले साल ही होने वाला है.
हीरामंडी
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनीं हीरामंडी में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस साथ में नजर आईं थीं इन्होंने लोगों को इतना इंप्रेस किया कि टॉप शो की लिस्ट में इसका नाम नंबर 1 पर है. नेटफ्लिक्स पर ये शो रिलीज हुआ था. हीरामंडी में ऋचा चड्ढा से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक कई एक्ट्रेस नजर आईं थीं.
मिर्जापुर 3
अली फजल और पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर सुपरहिट साबित हुई थी. इस सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही लोगों ने बहुत पसंद किया है. इस सीरीज का अब चौथा सीजन आएगा. जिसमे हो सकता है इसकी कहानी खत्म हो जाए.
लास्ट ऑफ अस
लास्ट ऑफ अस एक टीवी शो है. जो एचबीओ के लिए क्रेग माजिन और नील ड्रकमैन ने बनाया था. द लास्ट ऑफ अस एक अमेरिकी पोस्ट-एपोकैलिप्टिक ड्रामा टेलीविजन सीरियल. इस शो में पेड्रो पास्कल, बेला रामसे और निको पारकर ने अहम किरदार निभाया था.
बिग बॉस 17
सलमान खान के शो बिग बॉस का सीजन 17 का फिनाले साल 2024 में हुआ था. इस शो हमेशा की तरह खूब प्यार मिलता है. शो में हो रही कंट्रोवर्सी लोगों को बहुत पसंद आई थी. ये शो कलर्स टीवी पर आता है.
पंचायत
जितेंद्र कुमार की पंचायत सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं. तीनों ही सीरीज को बहुत पसंद किया गया. शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है. अब इसके चौथे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये शो प्राइम वीडियो पर आया था.
बाकि लिस्ट में किसका कब्ज़ा
इस लिस्ट में छठे नंबर पर क्वीन ऑफ टियर्स और सातवें नंबर पर मैरी माई हसबैंड ने जगह बनाई है. वहीं जीतू भैया के कोटा फैक्ट्री ने आठवें नंबर पर है. सलमान खान के शो बिग बॉस 18 है. इस नए सीजन को भी काफी पसंद किया जा रहा है. सलमान खान का शो का हर सीजन लोगों को पसंद आता है. वहीं दसवें नंबर पर 3 बॉडी प्रॉब्लम है. इन सभी शोज को आप टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं