
Hate Story 4 में उर्वशी रौतेला
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
9 मार्च को रिलीज हो रही है 'हेट स्टोरी 4'
उर्वशी रौतेला हैं लीड में
विशाल पांड्या हैं फिल्म के डायरेक्टर
Pooja Bhatt Birthday: 17 साल की उम्र में बन गई थीं एक्ट्रेस, शराब की लत ने कर दिया था जीना मुहाल
लेकिन दिलचस्प तो उनका खर्च है. जी हां, 'हेट स्टोरी 4' की शूटिंग महीने भर के लिए लंदन में हुई थी. उर्वशी रौतेला की फीस सिर्फ 25 लाख रु. थी लेकिन उनका खर्च सुनकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जब लंदन में शूटिंग चल रही थी तो उर्वशी हर हफ्ते मसाज करवाने जाती थीं, और मसाज का एक टाइम का खर्च ढाई लाख रुपये आता था. यही नहीं, उर्वशी रौतेला ने शूटिंग के दौरान 85 जूते भी खरीदे. जब उर्वशी भारत आने के लिए पैकिंग कर रहे थे तो उनके जूतों को पैक करना किसी चुनौती से कम साबित नहीं हुआ था.
Priyanka Chopra को आया गुस्सा, अपने ही सिर पर दे मारा वाइन का गिलास, वीडियो हुआ Viral
दिलचस्प तो यह है कि उर्वशी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि उनके पास लगभग आठ आईफोन एक्स हैं. अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उर्वशी रौतेला किस तरह की लग्जरियस लाइफ जीती हैं. वे ऐसा कर भी सकती हैं क्योंकि वे बड़ी मॉडल हैं और उनके पास इनकम के लिए फिल्म की फीस के अलावा भी कई स्रोत हैं. जिसमें मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट जैसे एसाइनमेंट प्रमुख हैं. उर्वशी सलमान खान की 'रेस 3' में स्पेशल अपियरेंस में भी नजर आएंगी. 'हेट स्टोरी-4' 9 मार्च को रिलीज हो रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं