विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2024

जवान दिखने के लिए जब मेकअप से नहीं मिला सहारा तो इंजेक्शन लेने को मजबूर हुआ ये एक्टर, बोला- मुझे यंग दिखना था

हाल ही में एक्टर ने खुद को यंग दिखाने के लिए बोटॉक्स इंजेक्शन की मदद ली. जिसको लेकर उन्होंने कि यह बोटॉक्स इंजेक्शन ही था जिसने उन्हें अपने शो में जवां दिखने में मदद की.

जवान दिखने के लिए जब मेकअप से नहीं मिला सहारा तो इंजेक्शन लेने को मजबूर हुआ ये एक्टर, बोला- मुझे यंग दिखना था
जवान दिखने के लिए इस एक्टर ने लिया बोटॉक्स इंजेक्शन का सहारा
नई दिल्ली:

फिल्मी सितारे खूबसूरत और यंग दिखने के लिए हर तरीके अपनाने हैं. कुछ सर्जरी तक का सहारा लेते हैं तो कुछ महंगे मेकअप का इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं कई फिल्मी सितारे खुद को यंग दिखाने के लिए बोटॉक्स इंजेक्शन तक का सहारा लेते हैं. उनमें से एक हर्ष छाया हैं. हाल ही में उन्होंने खुद को यंग दिखाने के लिए बोटॉक्स इंजेक्शन की मदद ली. हर्ष छाया का कहना है कि यह बोटॉक्स इंजेक्शन ही था जिसने उन्हें अपने शो ग्यारह ग्यारह के लिए जवां दिखने में मदद की. शो के कुछ दृश्यों के लिए बोटॉक्स इंजेक्शन लेने के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए, उन्होंने कहा कि यह जवां दिखने के लिए था क्योंकि कहानी की यही ज़रूरत थी. 

ग्यारह ग्यारह हाल ही में जी5 पर रिलीज हुआ है. जिसकी कहानी 2001 और 2016 के बीच दिखाई गई है. ऐसे में 16 साल के अंतराल पर दो अलग-अलग समय अवधि में दिखती है. इसको लेकर हर्ष छाया ने कहा, 'यह सिर्फ संयोग था कि मेरे शूटिंग शेड्यूल में, बुढ़ापा पहले शूट हो गया और जवानी बाद में. उस ब्रेक के दौरान, मैं यह सोचने की कोशिश कर रहा था कि क्या उम्र के अंतर को कम किया जा सकता है, मैंने मेकअप के साथ कोशिश की लेकिन यह काम नहीं आया फिर मैंने सोचा कि शायद मैं माथे पर झुर्रियों और आंखों के आस-पास के झुर्रियां हटाने के लिए कुछ बोटॉक्स आज़मा सकता हूं.'

वे आगे कहते हैं, 'मैंने एक बहुत ही विश्वसनीय कॉस्मेटोलॉजिस्ट से सलाह ली और समझा कि यह कैसे काम करता है, मुझे बताया गया कि बोटॉक्स झुर्रियों को हटा देगा और इसका असर लगभग दो से तीन महीनों में धीरे-धीरे कम हो जाएगा, इसलिए यह राहत की बात थी क्योंकि मैं हमेशा के लिए अपनी झुर्रियों को नहीं खोना चाहता था.' वे आगे कहते हैं, 'अभिनेता भावनात्मक और शारीरिक रूप से किरदारों पर काम करने के लिए अलग-अलग चीजें आजमाते हैं. मैं हमेशा इस प्रक्रिया का आनंद लेता हूँ, यह अनुभव को और अधिक मनोरंजक और संतोषजनक बनाता है, यह इस बारे में भी है कि एक अभिनेता को क्या मिलता है और उसे जो पेश किया जाता है, उसके अलावा और क्या मिलता है और ग्यारह ग्यारह के किरदार में यह मेरा एक निवेश था.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com