विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

पत्नी से ज्यादा दूसरी हीरोइनों के साथ समय बिताते थे गोविंदा! सुनीता बोलीं- एक हीरो की बीवी होना, मतलब पत्थर का दिल रखना

गोविंदा की फिल्मों की बात करें तो चेहरे पर मुस्कान आना भी लाजमी है. क्योंकि अपने पूरे करियर में गोविंदा ने कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है. लेकिन जितनी मुस्कान उन्होंने पर्दे पर बांटी है उनकी फैमिली लाइफ में उतने ही स्ट्रगल भी रहे हैं.  

पत्नी से ज्यादा दूसरी हीरोइनों के साथ समय बिताते थे गोविंदा! सुनीता बोलीं- एक हीरो की बीवी होना, मतलब पत्थर का दिल रखना
पत्नी से ज्यादा दूसरी हीरोइन्स के साथ समय बिताते थे गोविंदा!
नई दिल्ली:

90 के दशक में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. उन्होंने कई हिट फिल्में दीं और आज भी उनके फैंस की तादाद बहुत बड़ी है. गोविंदा की फिल्मों की बात करें तो चेहरे पर मुस्कान आना भी लाजमी है. क्योंकि अपने पूरे करियर में गोविंदा ने कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है. लेकिन जितनी मुस्कान उन्होंने पर्दे पर बांटी है उनकी फैमिली लाइफ में उतने ही स्ट्रगल भी रहे हैं.  जिसे देखकर लगता है कि अभिनेता की जिंदगी जैसी दिखती है, वैसी नहीं होती. उनके परिवारों को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हाल ही में, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने और गोविंदा के रिश्ते को लेकर कुछ अहम बातें शेयर की हैं. 

हीरो की पत्नी होने के नुकसान

सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया, "एक हीरो की बीवी होना, मतलब पत्थर का दिल रखना पड़ता है. आप देखो, हीरो तो अक्सर हमारी बजाय हीरोइनों के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं." सुनीता के मुताबिक हीरो का ज्यादातर समय दूसरी हीरोइन्स और दूसरे लोगों के साथ बीतता है. इस बातचीत में सुनीता ने रिश्ते में विश्वास की अहमियत भी बताई और कहा कि अगर पार्टनर पर विश्वास नहीं होगा तो जीवन बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि खासकर लंबी शादी में, इंसिक्योरिटी को हावी नहीं होने देना चाहिए.

सास से मिली सीख

इसके साथ ही सुनीता ने यह भी बताया कि जब उन्होंने मां बनने वाली थीं, तब गोविंदा उनके साथ नहीं थे. वो शूटिंग के लिए बाहर थे. ऐसे समय में सुनीता को अपनी सास के साथ रहना पड़ा था क्योंकि वो बच्चों के साथ अकेले कहीं नहीं जा सकती थीं. सुनीता ने कहा कि परिवार की अहमियत उन्हें गोविंदा की मां से सिखी. उन्होंने कहा कि गोविंदा को अपनी मां से बहुत प्यार था और उन्होंने हमेशा अपने जीवन में कभी कुछ गलत नहीं किया. बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं, टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com