ओल्गा लैडिज़ेनस्काया (Olga Ladyzhenskaya ) पर गूगल ने डूडल (Google Doodle) बनाया है. गूगल ने रूस की महान गणितज्ञ (Russian mathematician) ओल्गा लैडिज़ेनस्काया की 97वें जन्मदिन (Olga Ladyzhenskaya's 97th Anniversary) पर उन्हें डूडल (Doodle) बनाकर याद किया है. गूगल ने डूडल (Google Doodle) पर ओल्गा लैडिज़ेनस्काया की फोटो के साथ उनकी Differential Equation को भी दिया है और इस तरह अनोखे अंदाज में ओल्गा लैडिज़ेनस्काया (Today's Google Doodle Olga Ladyzhenskaya) को याद किया है. ओल्गा लैडिज़ेनस्काया का जन्म 7 मार्च, 1922 को हुआ था. रशियन गणितज्ञ (Russian mathematician) ओल्गा लैडिज़ेनस्काया की लेनिनग्राद यूनिवर्सिटी (Leningrad University) में एंटी पर रोक थी. लेकिन उनके पिता Maths के टीचर थे, और उन्हीं की वजह से ओल्गा लैडिज़ेनस्काया की दिलचस्प गणित में पैदा हुई.
नोरा फतेही ने वरुण धवन को दिखाया ऐसा धांसू डांस, नर्वस होकर कर बैठे कुछ ऐसा...देखें Video
रशियन गणितज्ञ ओल्गा लैडिज़ेनस्काया (Russian Mathematician Olga Ladyzhenskaya) के पिता की 1939 में NKVD संस्था ने पहले गिरफ्तार किया और फिर उनकी हत्या कर दी. हालांकि यूनिवर्सिटी में उनके प्रवेश पर रोक के बावजूद उन्होंने अपने हौसलों को बुलंद रखा और गणित की दुनिया में अपना नाम रोशन किया. लेकिन 1953 में जोसफ स्टालिन (Joseph Stalin) की मौत के बाद ओल्गा लैडिज़ेनस्काया (Olga Ladyzhenskaya) ने अपने डॉक्टर थिसिस जमा कराए और उन्हें डॉक्ट्रेट की उपाधि मिली. ओल्गा लैडिज़ेनस्काया (Olga Ladyzhenskaya) को डिफ्रेंशियल इक्वेशन (Differential Equation) और फ्लुड डायनामिक्स (Fluid Dynamics) के क्षेत्र में काम के लिए पहचाना जाता है. रशियन गणितज्ञ ओल्गा लैडिज़ेनस्काया (Russian mathematician Olga Ladyzhenskaya) की इन्हीं उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए गूगल ने डूडल (Google Doodle) बनाकर उन्हें याद किया है.
रशियन गणितज्ञ ओल्गा लैडिज़ेनस्काया (Russian Mathematician Olga Ladyzhenskaya) महान गणितज्ञ (Mathematician) रही हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड कर गणितज्ञों पर फिल्में बनाता आया है. गूगल डूडल (Goodle Doodle) के मद्देनजर आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों परः
द मैन हू न्यू इनफिनिटी (2016)
इस हॉलीवुड फिल्म में देव पटेल लीड रोल में हैं. फिल्म में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जिंदगी को दिखाया गया. फिल्म में रामानुजन और ब्रिटिश गणितज्ञ जी.एच. हार्डी की कहानी को दिखाया गया है.
द इमिटेशन गेम (2014)
इस फिल्म में ब्रिटिश गणितज्ञ एलन ट्यूरिंग की जिंदगी को दिखाया गया था. फिल्म में एलन का किरदार बेनेडिक्ट कम्बरबैच ने निभाया था. इस फिल्म की कहानी दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित है और उसी संदर्भ में एलन की कहानी को दिखाया भी गया है.
अ ब्यूटीफुल माइंड (2001)
यह कहानी गणितज्ञ जॉन फोर्ब्स की जिंदगी पर आधारित है ये फिल्म. रसेल क्रो ने जॉन का किरदार निभाया था. हालांकि फिल्म की कहानी उनके शित्जोफ्रेनिया के शिकार होने और उनके अपनी पत्नी के साथ संबंधों के बारे में फिल्म है.
सुपर 30 (2018)
ऋतिक रोशन गणितज्ञ (Mathematician) आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं. आनंद कुमार गणित के माहिर हैं, और वे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की आईआईटी क्लियर करने में मदद करते हैं. ऋतिक रोशन की ये फिल्म नवंबर में रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं