The Greatest of All Time Box Office Collection Day 2: तलपति विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं. पहले दिन इस फिल्म ने शानदार कमाई की और कई फिल्मों की रिकॉर्ड को तोड़ डाला, लेकिन दूसरे दिन तलपति विजय की इस फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ने अपने पहले दिन इंडिया में 44 करोड़ रुपये की ओपनिंग की. लेकिन दूसरे दिन तलपति विजय की इस फिल्म का कमाई बहुत कम हो गई है.
आंकड़ों की मानें तो द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ने अपने दूसरे दिन सिर्फ 15 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. लेकिन तलपति विजय की फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम तलपति विजय की यह पैन इंडिया फिल्म है, जिसके ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ था. जिसे खूब पसंद किया गया था.
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में तलपति विजय का डबल रोल है. फिल्म में सुपरस्टार के अलावा मीनाक्षी चौधरी, मालविका शर्मा, प्रशांत और प्रभुदेवा जैसे कलाकार भी मौजूद हैं. इस फिल्म को वेंकट शंकर प्रभु राजा ने डायरेक्ट किया है. आपको बता दें कि सुपरस्टार तलपति विजय की लोकप्रियता को देखते हुए रिलीज के एक महीने पहले से ही द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की एडवांस बुकिंग की शुरू कर दी गई थी. हालांकि फिल्म की यह एडवांस बुकिंग इंडिया में नहीं बल्कि यूके (यूनाइटेड किंगडम) में शुरू हुई थी. ऐसे में एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं