Stree 2 Box Office Collection Day 23: बॉक्स ऑफिस पर 5 सिंतबर को साउथ सुपरस्टार तलपती विजय की गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने पहले ही अच्छी कमाई कर ली थी. जबकि पहले दिन भारत में 43 करोड़ और वर्ल्डवाइड 73 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. इसके चलते पुरानी फिल्मों की कमाई पर असर देखने को मिला. लेकिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 का जलवा गोट के आगे भी कायम रहा और फिल्म ने भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा 23 दिनों में पार कर लिया. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 600 करोड़ पार हो गया है और फिल्म ने गदर 2 को भी 60 करोड़ के बजट में पीछे छोड़ दिया है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, चौथे शुक्रवार यानी 23वें दिन 4.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. इसके बाद भारत में आंकड़ा 507.50 करोड़ तक पहुंचा. जबकि वर्ल्डवाइड 600 करोड़ पार रहा.
23 दिनों में कमाई देखें तो पहले हफ्ते स्त्री 2 ने 291.65 करोड़ की कमाई हासिल की. दूसरे हफ्ते यह आंकड़ा 141.4 करोड़ जा पहुंचा. जबकि तीसरे हफ्ते की कमाई 70.2 रही. हालांकि गिरावट के बावजूद फिल्म को अच्छा कलेक्शन हाथ लगा है.
तलपती विजय की गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम की बात करें तो पहले दिन 44 करोड़ की फिल्म ने कमाई हासिल की थी, जिसमें तमिल में 39.15 करोड़, हिंदी में 1.85 करोड़ और तेलुगू में 3 करोड़ का कलेक्शन हासिल हुआ. इसके बाद दूसरे दिन कमाई में 43.75 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसके बाद 24.75 करोड़ का फिल्म ने कलेक्शन हासिल किया. इसमें तमिल में 22 करोड़, हिंदी 1.5 करोड़ और तेलुगू में 1.25 करोड़ की कमाई रही. वहीं दो दिनों में भारत में कुल मिलाकर ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ने 68.75 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं