हाल ही में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का बर्थडे था. यह बर्थडे जॉर्जिया एंड्रियानी के लिए बहुत खास रहा. जॉर्जिया के बर्थडे पार्टी में कई जाने-माने सितारे पहुंचे थे, लेकिन सबकी नजरें जॉर्जिया और शहनाज गिल की दोस्ती पर ही टिकी रहीं. जी हां, जॉर्जिया एंड्रियानी के बर्थडे पर शहनाज और उनके बीच बहुत क्लोज बॉन्डिंग देखने को मिली. इस क्लोज बॉन्डिंग को देखते हुए कई लोगों ने तो उन्हें BFF का भी टैग दे दिया है. जॉर्जिया के बर्थडे पर शहनाज उन्हें केक खिलाती हुई देखी गईं, जिसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज गिल अपने बर्थडे केक के बगल में बैठी हुईं जॉर्जिया एंड्रियानी को केक खिला रही हैं, जिसके बाद वे उनके गले भी लगती हैं. इस वीडियो में शहनाज और जॉर्जिया का स्टनिंग लुक देखने लायक है. जहां इस दौरान शहनाज व्हाइट क्रॉप टॉप और सेम कलर की पैंट्स में नजर आईं, वहीं जॉर्जिया ब्लैक कलर के डीप बैक ड्रेस में बहुत गॉर्जियस लगीं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "नजर ना लगे मेरी शहनाज को". तो एक अन्य ने लिखा है, "पार्टी की जान शहनाज गिल". गौरतलब है कि अरबाज खान इन दिनों जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं, जिनसे वे जल्द शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं.
इसे भी देखें :कार्तिक और कियारा आडवाणी मुंबई के जुहू में नजर आए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं