सनी देओल की फिल्म गदर 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. 22 साल पुरानी गदर की तरह इस फिल्म में भी उनका तारा सिंह अंदाज देखने को मिला रहा है. गदर 2 की एडवांस बुकिंग ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. कई जगहों पर सनी देओल की इस फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हुई है. इस बीच गदर 2 के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है. गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर किसी को हैरान कर सकता है.
गदर 2 का रिव्यू: देखें वीडियो
सनी देओल और अमीषा पटेल ने फिल्म ने अपने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की है. इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 30-35 करोड़ का बिजनेस किया है. हालांकि यह अभी अनुमानित आंकड़ें हैं. लेकिन तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 अपने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकी है. आपको बता दें कि निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया है कि गदर 2 के लिए उन्होंने बहुत कम वीएफएक्स का इस्तेमाल किया है. उन्होंने फिल्म से ज्यादातर सीन रियल शूट किए, जिसके लिए अनिल शर्मा ने कई तरीके अपनाए.
अनिल शर्मा ने बताया है कि उन्होंने फिल्म में न बराबर पीएफएक्स का इस्तेमाल किया है. गदर 2 में एक्शन सीन्स को रियल बनाने के लिए उन्होंने 500 से ज्यादा फोड़े बम फोड़े और 30-40 गाड़ियों के परखच्चे उड़ाए. इतना नहीं लोगों की भीड़ के लिए उन्होंने 4-5 हजार लोगों की भीड़ का इस्तेमाल भी किया है. इसके अलावा अनिल शर्मा ने यह भी बताया है कि गदर 2 का ज्यादा बड़ा बजट नहीं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं