फैन्स अपने पसंदीदा स्टार्स को खूब प्यार करते हैं और उसे जताने का तरीका भी अलग होता है. अपने मनपसंद अभिनेता और अभिनेत्रियों को फैन्स खूब प्यार और सम्मान भी देते हैं. हर बार उनका प्यार जताने का अंदाज भी अलग होता है. ये तो पता है कि, फैन्स स्टार्स को भगवान मानते हैं लेकिन उनका मंदिर ही बना डालें ये थोड़ा अलग है. हां लेकिन उतना ही सच भी है. हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के नाम बताएंगे जिनके नाम पर तमिलनाडु में फैन्स ने मंदिर बनाए हैं और उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं.
हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी को फैन्स खूब पसंद करते हैं. हंसिका ने धनुष के साथ पदिक्कथवन फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हंसिका को अपने अलग अंदाज और स्टाइल से पहचाना जाता है. हंसिका ने बोगन, वेट्टई मन्नान, पार्टनर जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
खुशबू
खुशबू पहली अभिनेत्री थीं जिनका पाहे मंदिर बनाया गया था. खुशबु को किजाक्कू वासल फिल्म से जाना जाता है. तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में उनक मंदिर बनाया गया था लेकिन उनके कुछ आपत्तिजनक बयान से गुस्से में आकर फैन्स ने मंदिर को तोड़ दिया था.
नयनतारा
साऊथ इंडस्ट्री की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक हैं. अपने अलग स्टाइल और अदाकारी से नयनतारा ने लोगों का दिल जीता है. नयनतारा को फैन्स देवी की तरह मानते हैं और 2014 में फैन्स ने उनके लिए मंदिर बनाना चाहा लेकिन उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं