Friendship Day 2022: कार्तिक आर्यन ने पहली बार फैंस से मिलवाया अपने बेस्ट फ्रेंड को, देंखे एक्टर के खास दोस्त का ये वीडियो

सात तारीख को दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया गया है. इस मौके पर आम से लेकर खास तक, सभी ने अपने दोस्त को दोस्ती के इस दिन की बधाई दी. इनमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. बॉलीवुड के बहुत से सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस सहित करीबीयों को फ्रेंडशिप डे विश किया है.

Friendship Day 2022: कार्तिक आर्यन ने पहली बार फैंस से मिलवाया अपने बेस्ट फ्रेंड को, देंखे एक्टर के खास दोस्त का ये वीडियो

कार्तिक आर्यन

नई दिल्ली:

सात तारीख को दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया गया है. इस मौके पर आम से लेकर खास तक, सभी ने अपने दोस्त को दोस्ती के इस दिन की बधाई दी. इनमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. बॉलीवुड के बहुत से सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस सहित करीबीयों को फ्रेंडशिप डे विश किया है. वहीं फ्रेंडशिप डे के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने खास दोस्त को फैंस से रूबरू करवाया है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपने नए दोस्त को फैंस से मिलाया है. कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनेता के साथ एक छोटा पप्पी (छोटा कुत्ता) भी नजर आ रहा है.

वीडियो में कार्तिक आर्यन को ब्लैक कलर की हुडी में देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लैक कलर के सन ग्लासेस लगाए हुए हैं. वीडियो में कार्तिक आर्यन पप्पी से काफी प्यार करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी फिल्म का गाना तेरा यार हूं मैं बजता हुआ सुनाई दे रहा है. अपने इस वीडियो को शेयर करते अभिनेता ने खास कैप्शन लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह तेरा यार हूं मैं डे है. हैप्पी फ्रेंडशिप डे.' कार्तिक आर्यन के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कैटरीना कैफ एयरपोर्ट पर आईं नज़र, डेनिम में लगी बेहद खूबसूरत