
मिथुन चक्रवर्ती का बेटा मिमोह उर्फ महाक्षय
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महिला ने लगाया रेप का आरोप
मिथुन के बेटे पर केस दर्स
मिथुन के पत्नी पर भी लगा आरोप
योगिता बाली पहुंची बेटे महाक्षय को आशीर्वाद देने
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय को 'मिमोह' के नाम से भी जाना जाता है. महाक्षय ने अपना डेब्यू साल 2008 में फ़िल्म 'जिमी' से किया था, जिसमें इन्होंने एक डीजे का किरदार निभाया था. इन्हें फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू के लिए नामित भी किया गया था. इन्होंने फ़िल्म 'द मर्डरर' में भी काम किया.
'गदरः एक प्रेम कथा' में नजर आए सनी देओल के बेटे की धमाकेदार वापसी, लेकिन नवाजुद्दीन से है खतरा
2011 में भारत की पहली स्टीरियो स्कोपिक 3डी हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड -3डी' में भी काम किया था, जो पहली हिट फिल्म बनी. इसके बाद इन्होंने साल 2011 में ही 'लूट' फिल्म में काम किया, जिसमें इनके साथ गोविंदा, सुनील शेट्टी और जावेद जाफरी भी थे. इस फ़िल्म को अच्छे रिव्यू न मिलने के कारण सिनेमा घरों पर विशेष कमाई नहीं कर सकी और फ्लॉप साबित हुई. इन्होंने अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती और सुनील शेट्टी के साथ फ़िल्म 'एनिमी' भी की है. महाक्षय ने फ़िल्म 'इश्केदारियां' में भी काम किया है.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं