टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अनन्या पांडे (Ananya Pandey), तारा सुतारिया (Tara Sutaria) स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of The Year 2) के तीन नए पोस्टर आज रिलीज किए गए. इन पोस्टर्स के रिलीज से पहले करण जौहर (Karan Johar) ने एक ट्वीट में बताया था कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of The Year 2) का नया सेशन शुरू होने वाला है. बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of The Year) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddhartha Mehrotra) को लॉन्च किया था. इस फिल्म ने तीनों ही स्टार बॉलीवुड में स्थापित हो चुके हैं. अब इस फिल्म में अनन्या पांडे, तारा सुतारिया और पुनीत मल्होत्रा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने तीनों पोस्टर ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं. पहले पोस्टर में दो स्टूडेंट्स के जूते नजर आ रहे हैं. जोकि किसी खेल के मैदान के लग रहे हैं. इस तस्वीर को कैप्शन दिया गया है कि टेक स्टेप, टेक चैलेंज.
शाहरुख खान के साथ बैठे इस शख्स पर होने लगी नस्लभेदी टिप्पणियां, फैंस ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
Are you ready to take the challenge? #SOTY2@iTIGERSHROFF #Tara #Ananya @punitdmalhotra @apoorvamehta18 @DharmaMovies @foxstarhindi @ZeeMusicCompany @SOTYOfficial pic.twitter.com/KnJ7Th09cp
— Karan Johar (@karanjohar) April 10, 2019
दूसरे पोस्टर में टाइगर श्रॉफ कॉलेज गेट के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर में टाइगर का बैक लुक दिखाई दे रहा है. इस फोटो में कैप्शन लिखा है- क्या आप तैयार हैं?
कपिल के शो पर वरुण धवन बने 'सलीम' और 'आलिया' बनीं अनारकली,जमकर हुई मस्ती, देखें Video
The Batch of 2019 is ready to enter these gates and this time, it's going to be bigger than EVER! #SOTY2@iTIGERSHROFF #Tara #Ananya @punitdmalhotra @apoorvamehta18 @DharmaMovies @foxstarhindi @ZeeMusicCompany @SOTYOfficial pic.twitter.com/YFOB2JrALF
— Karan Johar (@karanjohar) April 10, 2019
वहीं तीसरे पोस्टर में कॉलेज के बाहर खड़े स्टूडेंट टाइगर श्रॉफ का फ्रंट लुक नजर आ रहा है. जहां कैप्शन दिया गया है- कॉलेज में वापसी.
HE'S READY, THE NEW STUDENT ON THE BLOCK! But there's more to come, stay tuned! #SOTY2@iTIGERSHROFF #Tara #Ananya @punitdmalhotra @apoorvamehta18 @DharmaMovies @foxstarhindi @ZeeMusicCompany @SOTYOfficial pic.twitter.com/yOjHI9GkfP
— Karan Johar (@karanjohar) April 10, 2019
बॉलीवुड एक्टर ने शेयर की अपनी पुरानी तस्वीर, बताया पहली बार AC टेक्नीशियन बनकर गया था दुबई
बता दें कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, अगले महीने 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग को 9 अप्रैल को एक साल पूरा हो गया . शूटिंग सेट की यादें साझा करते हुए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं अन्नया पांडे ने एक स्पेशल पोस्ट लिखा था. पोस्ट में अन्नया ने बताया था, "एक दूसरे को जानते हुए एक साल हो गए. हर दिन बहुत खास रहा. अब बस फिल्म की रिलीज को एक महीने बाकी हैं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं